रामगढ़ (अलवर). जिले के नौगावां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं. इसके साथ ही एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया हैं. वहीं, ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख के निर्देशन में धरपकड़ अभियान के तहत की गई.
नौगावां थाना अधिकारी मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शेरपुर रोड पर एक युवक खड़ा था. इस दौरान जब उससे पूछताछ की गई तो उसके पास से एक 12 बोर का अवैध देशी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा तो उसका पीछा कर उसको पकड़ा गया.
पढ़ें- कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाएगा ई-रिक्शा
बताया जा रहा है कि पूछताछ में उसने अपना नाम जहीर उर्फ बॉस पुत्र दिलबाग निवासी अमर सिंह का बास सीकरी भरतपुर बताया है. वहीं, पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.