अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार रात दस बजे रामगढ़ से माणकी जाते वक्त जखोपुर पुलिया के पास अज्ञात वाहन द्वारा लापरवाही से टक्कर मार दिए जाने से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस की ओर से शव की पहचान नहीं होने के कारण शव को रामगढ़ सीएचसी मोर्चरी में रखवा दिया गया था. जिसके बाद मृतक के शव का फोटो सोशल मीडिया और मीडिया में प्रकाशित करवाया गया था. इसी के तहत परिजनों ने फोटो के आधार पर पुलिस से संपर्क कर मोर्चरी में रखे शव का शिनाख्त किया.
वहीं मृतक के बेटे औम प्रकाश और भतीजे रामजीलाल ने बताया कि मृतक मनोहर लाल रामगढ़ से अपने गांव माणकी रात दस बजे के करीब घर आ रहा था इस दौरान दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. साथ ही परिजनों का कहना है कि वे रविवार को दिन भर मृतक की तलाश करते रहे थे लेकिन कोई पता नहीं चला.
जिसके बाद सोमवार सुबह समाचार पत्र में और सोशल मीडिया में फोटो देखने के बाद उन्हे पता चला. हेड कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पहचान की पुष्टी करने के बाद शव को हमें सौंप दिया. साथ ही हेड कांस्टेबल राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि वे लोग रात्रि गस्त के लिए गए हुए थे. इस दौरान वे लोग रामगढ़ से माणकी की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में रोड के किनारे पर एक वृद्ध आदमी गिरा हुआ था.
पढ़ें: अजमेर: वकील के साथ मारपीट मामले में नहीं हुई कार्रवाई, मिल रही धमकी
जब कांस्टेबल ने वृद्ध के पास जाकर देखा तो उसके सिर पर काफी चोट लगी हुई थी. जिसे तुरंत रामगढ़ सीएचसी लेकर जाया गया, जहांपर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मृतक के शव को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. अगले दिन मृतक के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई. मगर कोई जानकारी नहीं मिलने पर सोशल मिडिया पर व समाचार के माध्यम से उसकी शिनाख्त की गई और परिजनों को मृतक का शव सौंप दिया गया.