अलवर. जयपुर, अलवर, दिल्ली रेल मार्ग पर सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. गर्मियों के मौसम में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को जयपुर, अलवर व दिल्ली रेल मार्ग से चलाने का फैसला लिया है. इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 18 अप्रैल से 16 मई तक (05 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 4.05 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 4.15 बजे जयपुर से चलकर 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी.
पढ़ें: List of cancelled trains: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोटा होकर चलने वाली यह रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 09524, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 17 मई तक (05 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.20 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 18.20 बजे पहुंचेगी. इसके बाद 18.30 बजे गुरूवार को 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन का द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर व रेवाड़ी स्टेशन पर ठहराव होगा.
पढ़ें: नए साल में पेश होगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, जानें पारंपरिक डीजल ट्रेन से कितनी होगी अलग
इन ट्रेनों की संचालन अवधि में हुआ विस्तार: रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए 5 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया है. गाड़ी संख्या 04713/04714 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 6 अप्रैल से 29 जून तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 7 अप्रैल से 30 जून तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. इसी तरह से गाड़ी संख्या 04801/04802, सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि 1 अप्रैल से 30 जून तक (91 ट्रिप) विस्तार किया है.
गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 2 अप्रैल से 25 जून तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 3 अप्रैल से 26 जून तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल साप्ताहिक रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 12 अप्रैल से 14 जून तक (10 ट्रिप) एवं सोलापुर से 13 अप्रैल से 15 जून तक (10 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 5 अप्रैल से 28 जून तक (13 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 6 अप्रैल से 29 जून तक (13 ट्रिप) विस्तार किया गया है.