ETV Bharat / state

अलवर: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए ब्लॉक स्तरीय बैठक, जनता से सहयोग की अपील

अलवर के किशनगढ़बास में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली. इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ताराचन्द चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक भारती और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को डोर टू डोर काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए.

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 1:16 PM IST

कोरोना वायरस की खबर, alwar news
कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास में उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से सभी लोगों के समन्वित प्रयास ही कारगर साबित होंगे. उन्होंने इन प्रयासों के साथ-साथ इससे बचाव के लिए व्यापक जन जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक

उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने उपखंड कार्यालय पर कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली. इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ताराचन्द चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक भारती, तहसीलदार हेमेंद्र गोयल, विकास अधिकारी बबली राम जाट, अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा नगरपालिका खैरथल, अधिशाषी अधिकारी देवीसिंह चौधरी नगरपालिका किशनगढ़ बास, खैरथल नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली.

इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को डोर-टू-डोर काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान एसडीएम ने किशनगढ़बास उपखंड सहित खैरथल क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि देशभर में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इसका एक ही मात्र उपाय है जितना हो सके इससे बचें इसीलिए मैं आप सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि अपने घरों में रहें. धारा 144 का सभी लोग इसकी पालना करें.

उपखंड अधिकारी ने कहा कि आमजन के लिए किराना की दुकान, दूध डेयरी और अन्य वस्तुओं के लिए औपचारिक रूप से व्यवस्था की है. जिसमें सुबह 7 से 9 ओर 5 से 7 बजे तक किशनगढ़बास और खैरथल क्षेत्र में किराना की दुकान शुरू की है. जबकि दूध की डेयरी और दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर की व्यवस्था पहले की भांति जारी रहेगी.

पढ़ें- COVID 19 : अलवर में निर्धारित समय पर ही खुलेंगी राशन की दुकानें और सब्जी मंडी

उन्होंने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है. अपनी आवश्यकताओं की सामग्री बाजार से लें, अनावश्यक भीड़ करने की जरूरत नहीं है. एक व्यक्ति घर से आए और अपनी जरूरत की सामग्री ले और अनावश्यक स्टोर करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी तरह की कालाबाजारी करने की शिकायत आती है तो कंट्रोल रूम सूचना दें. इसके अलावा एसडीएम के व्यक्तिगत नंबर और पुलिस, तहसील और अन्य विभागों में भी शिकायत कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि हमारे किशनगढ़बास उपखंड क्षेत्र में एक भी व्यक्ति इस समस्या से प्रभावित हो मैं आशा करता हूं कि आप इसमें हमारा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों की पूर्णतः पालना की जा रही है. क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर विशेष एहतियात बरतने के लिए समय-समय पर गाइडलाइन प्राप्त हो रही है जिसका नियमित फोलोअप किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहकर सावधानी बरतने की बात कही.

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास में उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से सभी लोगों के समन्वित प्रयास ही कारगर साबित होंगे. उन्होंने इन प्रयासों के साथ-साथ इससे बचाव के लिए व्यापक जन जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों की हुई बैठक

उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने उपखंड कार्यालय पर कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली. इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक ताराचन्द चौधरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक भारती, तहसीलदार हेमेंद्र गोयल, विकास अधिकारी बबली राम जाट, अधिशाषी अधिकारी मुकेश शर्मा नगरपालिका खैरथल, अधिशाषी अधिकारी देवीसिंह चौधरी नगरपालिका किशनगढ़ बास, खैरथल नायब तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक ली.

इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को डोर-टू-डोर काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए. बैठक के दौरान एसडीएम ने किशनगढ़बास उपखंड सहित खैरथल क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि देशभर में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इसका एक ही मात्र उपाय है जितना हो सके इससे बचें इसीलिए मैं आप सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि अपने घरों में रहें. धारा 144 का सभी लोग इसकी पालना करें.

उपखंड अधिकारी ने कहा कि आमजन के लिए किराना की दुकान, दूध डेयरी और अन्य वस्तुओं के लिए औपचारिक रूप से व्यवस्था की है. जिसमें सुबह 7 से 9 ओर 5 से 7 बजे तक किशनगढ़बास और खैरथल क्षेत्र में किराना की दुकान शुरू की है. जबकि दूध की डेयरी और दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर की व्यवस्था पहले की भांति जारी रहेगी.

पढ़ें- COVID 19 : अलवर में निर्धारित समय पर ही खुलेंगी राशन की दुकानें और सब्जी मंडी

उन्होंने कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है. अपनी आवश्यकताओं की सामग्री बाजार से लें, अनावश्यक भीड़ करने की जरूरत नहीं है. एक व्यक्ति घर से आए और अपनी जरूरत की सामग्री ले और अनावश्यक स्टोर करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी तरह की कालाबाजारी करने की शिकायत आती है तो कंट्रोल रूम सूचना दें. इसके अलावा एसडीएम के व्यक्तिगत नंबर और पुलिस, तहसील और अन्य विभागों में भी शिकायत कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि हमारे किशनगढ़बास उपखंड क्षेत्र में एक भी व्यक्ति इस समस्या से प्रभावित हो मैं आशा करता हूं कि आप इसमें हमारा सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार से प्राप्त होने वाले दिशा-निर्देशों की पूर्णतः पालना की जा रही है. क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर विशेष एहतियात बरतने के लिए समय-समय पर गाइडलाइन प्राप्त हो रही है जिसका नियमित फोलोअप किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहकर सावधानी बरतने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.