ETV Bharat / state

बहरोड़ में राजनीतिक पारा चरम पर, अब विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री पर लागाए कई गंभीर आरोप

राजस्थान के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से राजनीति भूचाल आ गया है. जहां वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. ताजा बयान बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का आया है, जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री जसवंत यादव पर पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

behror news, बहरोड़ में राजनीतिक भूचाल
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 11:50 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से राजनीति भूचाल आ गया है. यहां के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पूरा घटनाक्रम सरपंचों के धरना-प्रदर्शन के बाद से शुरू हुआ है. जिसके बाद से विधायक बलजीत यादव और पूर्व मंत्री जसवंत सिंह में वार-पलटवार जारी है.

अब बहरोड़ विधायक ने किया पलटवार

यहां से बढ़ा विवाद...
दरअसल, पंचायत समिति बहरोड़ में विकास अधिकारी व 52 कर्मचारियों का तबादला होने के बाद से ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य रुक जाने से सभी जनप्रतिनिधियों ने बहरोड़ पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. उस घटना में पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने भी सभी जनप्ररिनिधियों का समर्थन किया था. जिसके बाद दूसरे दिन बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री जसवंत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद बुधवार को उन आरोपों पर पीसी के जरिये जसवंत यादव ने पलटवार किया तो वहीं एक बार फिर बलजीत यादव ने जवाब देते हुए पूर्व मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें : विद्या के मंदिर में घुलता जातिवाद का जहर, नन्हे बच्चे हो रहे परेशान, कलेक्टर मैडम से की शिकायत

गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि आज बहरोड़ तहसील में जो भी अपराध हो रहा है या पहले हुआ है उसका मुखिया बलजीत यादव है. वहीं, इसके बाद बहरोड़ विधायक ने भी पलटवार करते हुए जसवंत यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा है कि अब कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि ये राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई कहां जाकर थमती है.

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से राजनीति भूचाल आ गया है. यहां के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पूरा घटनाक्रम सरपंचों के धरना-प्रदर्शन के बाद से शुरू हुआ है. जिसके बाद से विधायक बलजीत यादव और पूर्व मंत्री जसवंत सिंह में वार-पलटवार जारी है.

अब बहरोड़ विधायक ने किया पलटवार

यहां से बढ़ा विवाद...
दरअसल, पंचायत समिति बहरोड़ में विकास अधिकारी व 52 कर्मचारियों का तबादला होने के बाद से ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्य रुक जाने से सभी जनप्रतिनिधियों ने बहरोड़ पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन शुरू किया था. उस घटना में पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने भी सभी जनप्ररिनिधियों का समर्थन किया था. जिसके बाद दूसरे दिन बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री जसवंत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद बुधवार को उन आरोपों पर पीसी के जरिये जसवंत यादव ने पलटवार किया तो वहीं एक बार फिर बलजीत यादव ने जवाब देते हुए पूर्व मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

पढ़ें : विद्या के मंदिर में घुलता जातिवाद का जहर, नन्हे बच्चे हो रहे परेशान, कलेक्टर मैडम से की शिकायत

गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि आज बहरोड़ तहसील में जो भी अपराध हो रहा है या पहले हुआ है उसका मुखिया बलजीत यादव है. वहीं, इसके बाद बहरोड़ विधायक ने भी पलटवार करते हुए जसवंत यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने कहा है कि अब कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि ये राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई कहां जाकर थमती है.

Intro:बहरोड विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से राजनीति भूचाल आ गया है । यहाँ के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहैBody:बहरोड़- एंकर- बहरोड विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से राजनीति भूचाल आ गया है । यहाँ के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहै । पूरा घटनाक्रम सरपंचों व डेलीगेटों के धरना प्रदर्शन के बाद से सुरु हुआ । आपको बता दे कि पंचायत समिति बहरोड में विकाश अधिकारी व 52 कर्मचारियो का तबादला हो जाने के बाद से ग्रामीण क्षेत्र के विकाश कार्य रुक जाने से सभी जनप्रतिनिधियों ने बहरोड पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन सुरु किया था । उस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने भी सभी जनप्ररिनिधियों का समर्थन किया था । जिसके बाद दूसरे दिन बहरोड विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री जसवंत सिंह को बलात्कार कहा था । और पंचायत समिति में बड़े स्तर पर घोटाला पाया जाना बताया । कहा कि में इसकी जांच करा रहा हूँ । उसके बाद दोषी पाए गए तो उनको हवालात में बंद में करा दूंगा । जिस पर आज पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड विधायक पर आरोपो की झड़ी लगा दी । पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बहरोड तहसील में जो भी अपराध हो रहा है या पहले हुआ उसका मुखिया बलजीत यादव है । क्षेत्र के नोजवानो को बहला फुसलाकर उसने उनको गलत रास्ते पर भटका दिया । जिसके परिणाम पार्षद त्रिलोक यादव की हत्या , राकेश शर्मा की हत्या , जसराम गुर्जर की हत्या सहित अन्य वारदातों में इसका हाथ रहा है । अगर इन सभी हत्याओं की सीबीआई जांच कराई जाए तो बहरोड विधायक सबसे पहले होगा । इसके साथ पूर्व मंत्री ने बताया कि जितनी भी बड़ी वारदाते हुए उनमे इसके खाश आदमियों का हाथ रहा है । इसके साथ साथ अवैध वसूली करना अब इसका मुख्य उद्देश्य बन गया है । हाइवे से ओवर लोड ट्रकों से वसूली के साथ शराब ठेकों से मंथली आदि है । वहीं इसके बाद बहरोड विधायक ने भी पलटवार करते हुए कहा कि जसवंत चरित्रहीन , फ्रॉड ,भ्रस्ट , झूंट के जनरेटर के रूप में कुख्यात रहा है । दो नम्बरी , चोर उच्चकों की दलाली इसका पेशा रहा है । दूध माफिया बन्ना लाल मीणा के बर्खास्त होने , चोरों के जेल जाने से यह बौखलाया हुआ है । और सर पिट पिट कर रो रहा है । बलजीत यादव ने कहा कि जसवंत यादव कक धंधा अब बंद हो गया है और यह देख रहा है कि अब में किसको ब्लैकमेल करू । यह सरीफ लोगो धमकाता रहा है । लेकिन इस जसवंत यादव को यह नही पता की अब तेरा पंगा बलजीत यादव से हुआ है । और बलजीत यादव किस मिट्टी का बना हुआ है ये सायद तुझे पता नही है । इसलिए अब तू यह तय कर ले भरस्टाचारियो को नही छोडूंगा । दोनों राजनेताओं की आपसीं रंजिस को देख लगता है कि क्षेत्र में आपसीं राजनीति उठा पटक को देख यह लगता है कि क्षेत्र में अशांति फेलने की आशंका हो चुकी है । byte_ dr jaswant singh _ purv mantri ,. Byte_ baljeet yadav _ vidhayak behror. Ptc_ hansraj behror alwarConclusion:पंचायत समिति बहरोड में विकाश अधिकारी व 52 कर्मचारियो का तबादला हो जाने के बाद से ग्रामीण क्षेत्र के विकाश कार्य रुक जाने से सभी जनप्रतिनिधियों ने बहरोड पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन सुरु किया था । उस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने भी सभी जनप्ररिनिधियों का समर्थन किया था । जिसके बाद दूसरे दिन बहरोड विधायक बलजीत यादव ने पूर्व मंत्री जसवंत सिंह को बलात्कार कहा था । और पंचायत समिति में बड़े स्तर पर घोटाला पाया जाना बताया । कहा कि में इसकी जांच करा रहा हूँ । उसके बाद दोषी पाए गए तो उनको हवालात में बंद में करा दूंगा । जिस पर आज पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड विधायक पर आरोपो की झड़ी लगा दी । पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बहरोड तहसील में जो भी अपराध हो रहा है या पहले हुआ उसका मुखिया बलजीत यादव है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.