मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर कस्बे के पंचायत समिति सभागार में कोरोना जागरूकता को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से बैठक आयोजित की गई. बैठक में बहरोड़ विधायक बलजात यादव जनसुनवाई के लिए पहुंचे. उक्त बैठक व जनसुनवाई के बारे में प्रशासन की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजन व मीडिया को जानकारी नहीं दी गई थी.
जिसको लेकर बैठक में पहुंचे विधायक मंजीत चौधरी ने प्रशासन को लताड़ लगाई है. वहीं क्षेत्र में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के अचानक पहुंचे और पूरे दिन रही, इसी बात को लेकर दोनों विधायकों में काफी नोक-झोंक भी हुई. मुंडावर विधायक मंजीत चौधरी का कहना था कि प्रशासन ने कोरोना जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन किया था. फिर इस बैठक में जनसुनवाई करना ठीक नहीं है, क्योंकि अगर यह कार्यक्रम जनसुनवाई का होता और समय पर सूचना दी जाती तो यहां पर मुंडावर के आमजन भी उपस्थिति होते. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर मुंडावर से ज्यादा बहरोड़ के लोग ज्यादा उपस्थित हैं.
जिसपर पलटवार करते हुए विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने उपस्थिति लोगों से निवेदन किया कि यहां पर मुंडावर से जो लोग आए हैं, वह अपना हाथ उठाएं तो उपस्थित लोगों मे केवल 3 लोगों ने ही हाथ उठाया. जिसके बाद विधायक मंजीत चौधरी ने बहरोड़ विधायक बलजीत यादव से कहा कि आज सरकार के आप अभिन्न अंग हैं, आप जो कहते हो सरकार सुनती है.
पढ़ें: दिवाली पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रमुख बाजारों में हथियारबंद जवान तैनात
साथ ही बहरोड़ विधायक ने बिजली विभाग व पुलिस प्रशासन पर जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इसी दौरान उन्होंने अंत में राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए. बता दें कि काफी देर तक दोनों विधायकों में हुई नोक-झोंक के बाद प्रशासन ने कोरोना को लेकर मुंडावर में स्थिति के बारे में बताया. जिसमें मुंडावर ब्लॉक में कुल 6748 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 643 पॉजिटिव केस हैं और अभी 126 केस सक्रिय हैं.
उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ने कोरोना महामारी की दवाई नहीं आने तक बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों को मास्क लगाने व राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने सहित आमजन से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान एसडीएम राम सिंह राजावत, तहसीलदार रोहिताश्व पारीक आदि उपखंडस्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.