ETV Bharat / state

महिला और बच्चे की झूठी निकली अपहरण की खबर, पति से अनबन होने पर चली गई थी जयपुर - अपहरण का मामला

अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला सहित उसके पांच साल के बच्चे के अपहरण का मामला झूठा निकला है. जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि महिला पति से झगड़ा होने के बाद वह जयपुर चली गई थी.

अलवर की खबर, alwar news
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:50 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत चौमा गांव से एक विवाहिता महिला सहित उसके 5 माह के बच्चे के अपहरण का मामला 12 नवंबर को विवाहिता के ससुर ने दर्ज कराया था, जो पुलिस की जांच में झूठा साबित हुआ है.

महिला और उसके 5 वर्षीय बच्चे की अपहरण की खबर निकली झूठी

रामगढ़ थाना प्रभारी भरत मेहर ने बताया कि 9 नवंबर को संतोष पत्नी सतीश और उसका 5 माह का बच्चा घर में सोया हुआ था. इस दिन रात को चौमा गांव निवासी राम प्रसाद सैनी पुत्र हरी सिंह सैनी अपने साथियों के साथ आया और महिला संतोष व उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. सुबह जब संतोष की सास उसे उठाने गई तो घर में संतोष और बच्चा नहीं था. जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी राम प्रसाद सैनी की बाइक भरतपुर जिले के जाटोली गांव में खड़ी है. वहां जाकर मालूम किया तो पता चला कि रामप्रसाद यहां बाइक यह कहते हुए खड़ा किया है कि वह आगरा जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: नेशनल हाईवे 21 पर चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटा डंपर

मामले दर्ज कराते हुए परिजनों ने पुलिस से संतोष और उसके पांच माह के बच्चे को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने की मांग की थी. लेकिन शुक्रवार की सुबह पीड़ित अपने 5 माह के बच्चे को लेकर पुलिस थाने आई और अपहरण के मामले को झूठा बताया. पीड़िता ने बताया कि पति के साथ हुई अनबन के कारण वह जयपुर चली गई थी. साथ ही बताया कि मेरा अपहरण नहीं हुआ था और मेरे ससुर के की ओर से दर्ज किया हुआ मामला झूठा है.

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत चौमा गांव से एक विवाहिता महिला सहित उसके 5 माह के बच्चे के अपहरण का मामला 12 नवंबर को विवाहिता के ससुर ने दर्ज कराया था, जो पुलिस की जांच में झूठा साबित हुआ है.

महिला और उसके 5 वर्षीय बच्चे की अपहरण की खबर निकली झूठी

रामगढ़ थाना प्रभारी भरत मेहर ने बताया कि 9 नवंबर को संतोष पत्नी सतीश और उसका 5 माह का बच्चा घर में सोया हुआ था. इस दिन रात को चौमा गांव निवासी राम प्रसाद सैनी पुत्र हरी सिंह सैनी अपने साथियों के साथ आया और महिला संतोष व उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. सुबह जब संतोष की सास उसे उठाने गई तो घर में संतोष और बच्चा नहीं था. जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी राम प्रसाद सैनी की बाइक भरतपुर जिले के जाटोली गांव में खड़ी है. वहां जाकर मालूम किया तो पता चला कि रामप्रसाद यहां बाइक यह कहते हुए खड़ा किया है कि वह आगरा जा रहा है.

पढ़ें- जयपुर: नेशनल हाईवे 21 पर चालक का अपहरण कर बदमाशों ने लूटा डंपर

मामले दर्ज कराते हुए परिजनों ने पुलिस से संतोष और उसके पांच माह के बच्चे को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने की मांग की थी. लेकिन शुक्रवार की सुबह पीड़ित अपने 5 माह के बच्चे को लेकर पुलिस थाने आई और अपहरण के मामले को झूठा बताया. पीड़िता ने बताया कि पति के साथ हुई अनबन के कारण वह जयपुर चली गई थी. साथ ही बताया कि मेरा अपहरण नहीं हुआ था और मेरे ससुर के की ओर से दर्ज किया हुआ मामला झूठा है.

Intro:रामगढ़ थाने में महिला सहित 5 माह के बच्चे के अपहरण का मामला निकला झूठा।रामगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत चौमा गांव से एक महिला व उसके 5 माह के बच्चे का अपहरण होने का मामला 12 नवम्बर 2019 को विवाहिता के ससुर ने दर्ज कराया था जो झूठा साबित हुआ।Body:रामगढ़ थाना प्रभारी भरत मेहर ने बताया कि 9 नवम्बर को संतोष पत्नी सतीश व उसका 5 माह का बच्चा घर में सोया हुआ था। इस दिन रात को चौमा गांव निवासी राम प्रसाद सैनी पुत्र हरी सिंह सैनी अपने साथियों के साथ आया और महिला संतोष व 5 माह के बच्चे का अपहरण कर ले गया। सुबह जब संतोष की सास उसे उठाने गई तो घर में संतोष व 5 माह का बच्चा नहीं था। जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी राम प्रसाद सैनी की बाइक भरतपुर जिले के जाटोली गांव में खड़ी है वहां जाकर मालूम किया तो पता चला कि रामप्रसाद यहां बाइक यह कहते हुए खड़ा कर कर गया है कि वह आगरा जा रहा है। परिजनों ने पुलिस से संतोष उसके पांच माह के बच्चे को अपहरण कर्ताओं से मुक्त कराने की मांग की थी। Conclusion:लेकिन आज सुबह पीड़ित अपने 5 माह के बच्चे को लेकर पुलिस थाने आई और अपहरण के मामले को झूठा बताया पीड़िता ने बताया कि पति के साथ हुई अनबन के कारण वह जयपुर चले गई थी मेरा अपहरण नही हुआ था और मेरे ससुर के द्वारा दर्ज किया हुआ मामला झूठा हैं।

बाईट:---झम्मन मीणा(अलवाड़ा गौ रकक्ष चौकी इंचार्ज)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.