ETV Bharat / state

भिवाड़ी: कंटेनमेंट जोन के लिए नई गाइडलाइन जारी, उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक - तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव

अलवर के भिवाड़ी में बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी और भिवाड़ी के सभी व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई, जिसमें सबकी सहमति से तिजारा उपखंड क्षेत्र में पिछले 14 दिन से चल रहे कंटेनमेंट जोन में 20 अगस्त से नई व्यवस्था लागू की जाएगी.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
भिवाड़ी में कंटेनमेंट जोन के लिए नई गाइडलाइन हुई जारी
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:28 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले में बुधवार को बीड़ा आफिस में प्रशासनिक अधिकारी और भिवाड़ी के सभी व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में आपसी सहमति से तिजारा उपखंड क्षेत्र में पिछले 14 दिन से चल रहे कंटेनमेंट जोन में 20 अगस्त से नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इसमें तिजारा उप मंडल के बाजार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे और उसके बाद सभी बाजारों को बंद करवा दिया जाएगा. साथ ही इस नई व्यवस्था में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव ने बताया कि तिजारा उपमंडल के सभी बाजारों में दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी. तिजारा उपमंडल में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और बैंक आदि के कार्यालय भी उक्त समय तक ही खुलेंगे. साथ ही शहर में अनावश्यक भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो, इसके लिए भीड़ भाड़ वाले बाजार में कोविड़-19 की गाइडलाइन की पालना करने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए लाउडस्पीकर लगाकर कोविड की सूचना प्रसारित किया जाएगा.

पढ़ें: आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

रामगढ़ पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न...

जिले की रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता विधायक साफिया जुबेर ने की. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक में मीटिंग की शुरुआत में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली की कटौती कम से कम हो और बकाया विद्युत कनेक्शन जल्द से जल्द आम लोगों ओर काश्तकारों को मिले. उसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को नई बोरिंग करने, पुरानी बोरिंग जल्द से जल्द सही करने के साथ पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के आदेश दिए.

भिवाड़ी (अलवर). जिले में बुधवार को बीड़ा आफिस में प्रशासनिक अधिकारी और भिवाड़ी के सभी व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में आपसी सहमति से तिजारा उपखंड क्षेत्र में पिछले 14 दिन से चल रहे कंटेनमेंट जोन में 20 अगस्त से नई व्यवस्था लागू की जाएगी. इसमें तिजारा उप मंडल के बाजार सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे और उसके बाद सभी बाजारों को बंद करवा दिया जाएगा. साथ ही इस नई व्यवस्था में लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तिजारा एसडीएम खेमाराम यादव ने बताया कि तिजारा उपमंडल के सभी बाजारों में दुकानें सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी. तिजारा उपमंडल में सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और बैंक आदि के कार्यालय भी उक्त समय तक ही खुलेंगे. साथ ही शहर में अनावश्यक भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन ना हो, इसके लिए भीड़ भाड़ वाले बाजार में कोविड़-19 की गाइडलाइन की पालना करने और लोगों में जागरूकता लाने के लिए लाउडस्पीकर लगाकर कोविड की सूचना प्रसारित किया जाएगा.

पढ़ें: आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

रामगढ़ पंचायत समिति में ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न...

जिले की रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता विधायक साफिया जुबेर ने की. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक में मीटिंग की शुरुआत में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली की कटौती कम से कम हो और बकाया विद्युत कनेक्शन जल्द से जल्द आम लोगों ओर काश्तकारों को मिले. उसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को नई बोरिंग करने, पुरानी बोरिंग जल्द से जल्द सही करने के साथ पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के आदेश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.