बानसूर (अलवर). दीपावली पर्व पर अब बानसूर भी जगमग होगा. इसके लिए विद्युत विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है. अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं, जिससे सभी के घर रोशन होगे और बानसूर वासियों को अब विभाग की ओर से बेहतर विधुत सुविधा मिलेगी. बता दें कि आये दिन हो रही विधुत कटौती से निजात पाने के लिए बानसूर के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए शहर के फीडरों का विभाजन किया है.
बानसूर के विद्युत विभाग के जीएसएस को तीन भागों मे विभाजित कर नया फीडर और नयी मशीन लगवा दी गयी है. जिससे विद्युत कटौती से निजात मिलेगा. पहले एक फीडर से पूरे बानसूर की विद्युत सप्लाई चलती थी. लेकिन अब बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बानसूर की विद्युत जीएस एस पर नई मशीन लगवा दी. शहर में तीन अलग-अलग फीडर करवा दिये गए.
बानसूर में दीपावली पर्व पर बेहतर विद्युत सप्लाई मिलेगी, जिससे बानसूर जगमग होगा. वहीं किसानों को पहले ट्रांसफार्मर के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब एक दिन में 100 किसानों को ट्रांसफार्मर वितरित किये जा रहे हैं जिससे किसानो को बेहतर विद्युत सप्लाई मिल सके.अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं जिससे सभी के घर रोशन होंगे.
पढ़ेंः अलवर आए दिन हो रहा बदनाम, 24 घंटे में तीन दुष्कर्म के मामले आए सामने
बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बताया कि बानसूर शहर में कही भी विधुत फाल्ट आता था तो पूरे शहर की विधुत सप्लाई बंद करनी पड़ती थी. अब फीडर को तीन भागों में बांट दिया है. जिससे जिस इलाके मे विद्युत समस्या है, वहीं सप्लाई बंद होगा बाकी जगह सप्लाई चालू रहेगी. इसके लिए दो अलग बस या मशीन बनाई है. बेवजह के फाल्ट से भी निजात मिलेगी. एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए 100 ट्रांसफार्मर आ गये हैं. बाकी अक्टूबर माह में सभी कनेक्शन पूरे कर दिये जाएंगे.