ETV Bharat / state

अलवर में बानसूर वासियों को अब बिजली कटौती से मिलेगी राहत - बानसूर में विद्युत सप्लाई

अलवर के बानसूर शहर में अब बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगा. इसके लिए बिजली विभाग ने प्लान तैयार किया है. अब दिपावली में बानसूर शहर भी जगमगाएगा.

अलवर बिजली विभाग की खबर, News of alwar power department, बानसूर में नए फीडर, New feeders in Bansur
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 2:37 PM IST

बानसूर (अलवर). दीपावली पर्व पर अब बानसूर भी जगमग होगा. इसके लिए विद्युत विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है. अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं, जिससे सभी के घर रोशन होगे और बानसूर वासियों को अब विभाग की ओर से बेहतर विधुत सुविधा मिलेगी. बता दें कि आये दिन हो रही विधुत कटौती से निजात पाने के लिए बानसूर के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए शहर के फीडरों का विभाजन किया है.

बानसूर शहर में अब बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगा

बानसूर के विद्युत विभाग के जीएसएस को तीन भागों मे विभाजित कर नया फीडर और नयी मशीन लगवा दी गयी है. जिससे विद्युत कटौती से निजात मिलेगा. पहले एक फीडर से पूरे बानसूर की विद्युत सप्लाई चलती थी. लेकिन अब बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बानसूर की विद्युत जीएस एस पर नई मशीन लगवा दी. शहर में तीन अलग-अलग फीडर करवा दिये गए.

पढ़ेंः अवैध शराब बिक्री और सट्टे का विरोध करने पर पार्षद पति को पीटा, नाराज शरहवासियों ने थाने में किया हंगामा

बानसूर में दीपावली पर्व पर बेहतर विद्युत सप्लाई मिलेगी, जिससे बानसूर जगमग होगा. वहीं किसानों को पहले ट्रांसफार्मर के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब एक दिन में 100 किसानों को ट्रांसफार्मर वितरित किये जा रहे हैं जिससे किसानो को बेहतर विद्युत सप्लाई मिल सके.अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं जिससे सभी के घर रोशन होंगे.

पढ़ेंः अलवर आए दिन हो रहा बदनाम, 24 घंटे में तीन दुष्कर्म के मामले आए सामने

बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बताया कि बानसूर शहर में कही भी विधुत फाल्ट आता था तो पूरे शहर की विधुत सप्लाई बंद करनी पड़ती थी. अब फीडर को तीन भागों में बांट दिया है. जिससे जिस इलाके मे विद्युत समस्या है, वहीं सप्लाई बंद होगा बाकी जगह सप्लाई चालू रहेगी. इसके लिए दो अलग बस या मशीन बनाई है. बेवजह के फाल्ट से भी निजात मिलेगी. एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए 100 ट्रांसफार्मर आ गये हैं. बाकी अक्टूबर माह में सभी कनेक्शन पूरे कर दिये जाएंगे.

बानसूर (अलवर). दीपावली पर्व पर अब बानसूर भी जगमग होगा. इसके लिए विद्युत विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है. अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं, जिससे सभी के घर रोशन होगे और बानसूर वासियों को अब विभाग की ओर से बेहतर विधुत सुविधा मिलेगी. बता दें कि आये दिन हो रही विधुत कटौती से निजात पाने के लिए बानसूर के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए शहर के फीडरों का विभाजन किया है.

बानसूर शहर में अब बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगा

बानसूर के विद्युत विभाग के जीएसएस को तीन भागों मे विभाजित कर नया फीडर और नयी मशीन लगवा दी गयी है. जिससे विद्युत कटौती से निजात मिलेगा. पहले एक फीडर से पूरे बानसूर की विद्युत सप्लाई चलती थी. लेकिन अब बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बानसूर की विद्युत जीएस एस पर नई मशीन लगवा दी. शहर में तीन अलग-अलग फीडर करवा दिये गए.

पढ़ेंः अवैध शराब बिक्री और सट्टे का विरोध करने पर पार्षद पति को पीटा, नाराज शरहवासियों ने थाने में किया हंगामा

बानसूर में दीपावली पर्व पर बेहतर विद्युत सप्लाई मिलेगी, जिससे बानसूर जगमग होगा. वहीं किसानों को पहले ट्रांसफार्मर के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब एक दिन में 100 किसानों को ट्रांसफार्मर वितरित किये जा रहे हैं जिससे किसानो को बेहतर विद्युत सप्लाई मिल सके.अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं जिससे सभी के घर रोशन होंगे.

पढ़ेंः अलवर आए दिन हो रहा बदनाम, 24 घंटे में तीन दुष्कर्म के मामले आए सामने

बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बताया कि बानसूर शहर में कही भी विधुत फाल्ट आता था तो पूरे शहर की विधुत सप्लाई बंद करनी पड़ती थी. अब फीडर को तीन भागों में बांट दिया है. जिससे जिस इलाके मे विद्युत समस्या है, वहीं सप्लाई बंद होगा बाकी जगह सप्लाई चालू रहेगी. इसके लिए दो अलग बस या मशीन बनाई है. बेवजह के फाल्ट से भी निजात मिलेगी. एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए 100 ट्रांसफार्मर आ गये हैं. बाकी अक्टूबर माह में सभी कनेक्शन पूरे कर दिये जाएंगे.

Intro:Body:अलवर के बानसूर


दीपावली पर्व पर अब बानसूर जगमग होगा।इसके लिए विधुत विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है।अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं जिससे सभी के घर रोशन होगे ओर बानसूर वासियों को अब विभाग की ओर से बेहतर विधुत सुविधा मिलेगी वही बानसूर मे आये दिन हो रही विधुत कटौती से निजात पाने के लिए बानसूर के लोगो को बेहतर सुविधा देने के लिए बानसूर शहर के फीडरो का विभाजन किया है। बानसूर के विधुत विभाग के जीएसएस को तीन भागो मे विभाजित कर नया फीडर व नयी मशीन लगवा दी गयी है जिससे बानसूर मे अघोषित विधुत कटौती से निजात मिलेगी। पहले एक फीडर से पूरे बानसूर की विधुत सप्लाई चलती थी लेकिन अब बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बानसूर की विधुत जीएस एस पर नयी मशीन लगवा दी और बानसूर मे तीन अलग अलग फीडर करवा दिये। जिससे बानसूर मे दीपावली पर्व पर बेहतर विधुत सप्लाई मिलेगी जिससे बानसूर जगमग होगा। आये दिन हो रहे विधुत फाल्ट से निजात मिलेगी। इसके लिए बानसूर वासियों ने बानसूर के विधुत विभाग की तारिक की। वहीं किसानो को पहले ट्रांसफार्मर के लिए चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब एक दिन में 100 किसानो को ट्रांसफार्मर वितरित किये जा रहे हैं जिससे किसानो को बेहतर विधुत सप्लाई मिल सके। ओर अक्टूबर माह तक सभी आवेदकों को बकाया कनेक्शन देने के लिए तैयारी कर ली हैं जिससे सभी के घर रोशन होगे



ट्रांस - बानसूर अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बताया कि बानसूर शहर मे कही भी विधुत फाल्ट आता था तो पूरे शहर की विधुत सप्लाई बंद करनी पडती थी। आज फीडर को तीन भागो में बांट दिया है। जिससे जिस इलाके मे विधुत समस्या है वहीं इलाका बंद होगा बाकी जगह सप्लाई चालू रहेगी इसके लिए दो अलग बस या मशीन बनाई है। बेवजह के फाल्ट से भी निजात मिलेगी। एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए 100 ट्रांसफार्मर आ गये है बाकी अक्टूबर माह मे सभी कनेक्शन पूरे कर दिये जावेगे। तथा आवेदकों को दीपावली पर्व तक सभी कनेक्शन दिये जावेगे जिससे सभी के घरो मे रोशनी होगी।

बाइट सज्जन कुमार मिश्रा अधिशासी अभियंता बानसूर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.