ETV Bharat / state

अलवरः जरूरतमंद परिवारों को मिलेगी निशुल्क खाद्य सामग्री, बनाया गया उपखंड सहायता कोष - डोर टू डोर पैकेट

अलवर के मुण्डावर में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की राशन किट और भोजन के पैकेट निशुल्क डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए उपखंड प्रशासन मुण्डावर द्वारा सहायता कोष बनाया गया. जिसका खाता एसबीआई बैंक मुण्डावर में खोला गया है.

Alwar News, एसबीआई बैंक मुण्डावर, मुण्डावर उपखंड सहायता कोष, कोरोना वायरस से बचाव, corona virus in alwar, rajasthan news
उपखंड सहायता कोष
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:19 PM IST

मुण्डावर (अलवर). विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने पर भारत सरकार द्वारा 21 दिवसीय का पूर्ण लॉक डाउन किए जाने पर ग्रामीण क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडर, दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की राशन किट और भोजन के पैकेट निशुल्क डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए उपखंड प्रशासन मुण्डावर द्वारा सहायता कोष बनाया गया.

मुण्डावर में बनाया गया उपखंड सहायता कोष

उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि लॉक-डाउन जैसी स्थिति में उपखंड क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोए, इसलिए शुक्रवार को उपखंड प्रशासन द्वारा उपखंड स्तरीय सहायता समिति मुण्डावर के नाम से उपखंड सहायता कोष बनाया गया है. जिसका खाता एसबीआई बैंक मुण्डावर में खोला गया है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

उपखंड अधिकारी खन्ना ने बताया कि खाता संख्या 39238626665 है और बैंक आईएफएससी कोड SBIN0031059 है. उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने भामाशाहों, क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, दानदाताओं और सभी सेवाभावी नागरिकगणों से अधिक से अधिक सहयोग की अपेक्षा की है. साथ ही यह भी बताया है कि दानदाता ऑनलाईन भी अपनी सहयोग राशि इस खाते में जमा करवा सकते है.

अभिषेक खन्ना ने बताया कि चैक प्रदान करने की स्थिति में उपखंडस्तरीय सहायता समिति मुण्डावर के नाम चैक जारी कर उपलब्ध करा सकते हैं. आमजन जागरूक हो और अधिक से अधिक सहयोग राशि जमा करें. जिससे लोक डाउन के चलते कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए.

उपखंड अधिकारी ने बताया कि पहले दिन समस्त भू.अभि निरीक्षक और समस्त पटवारीगण तहसील कार्यालय मुण्डावर द्वारा 51000 रूपयें, सूर्यकान्त शर्मा, तहसीलदार मुण्डावर द्वारा 5100, कार्यालय पंचायत समिति मुण्डावर के कार्मिकों के द्वारा- 37100, प्रधानाचार्य राव विरेन्द्र सिंह पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोडावास द्वारा चैक- 51000, रामचरण दास जी महाराज सीताराम मंदिर हटूण्डी एवं समस्त ग्रामवासी हटूण्डी द्वारा चैक- 51000 प्रदान किया गया है.

पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉक डाउन के चलते गरीब तबकों का बुरा हाल...

साथ ही कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुण्डावर कार्यालय द्वारा फोन पे के माध्यम से 21,000 कार्यालय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत बधीन द्वारा - 5100, कार्यालय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत बावद सक्तपुरा द्वारा- 3000, कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मुण्डावर द्वारा 10000 रुपये सहित कुल करीब 3 लाख रुपए राशि एकत्रित हुई. उपखण्ड अधिकारी ने उक्त संगठनों/संस्थानों/विभागों/कार्मिकों का आभार प्रकट किया है.

मुण्डावर (अलवर). विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किए जाने पर भारत सरकार द्वारा 21 दिवसीय का पूर्ण लॉक डाउन किए जाने पर ग्रामीण क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडर, दिहाड़ी मजदूर और जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री की राशन किट और भोजन के पैकेट निशुल्क डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए उपखंड प्रशासन मुण्डावर द्वारा सहायता कोष बनाया गया.

मुण्डावर में बनाया गया उपखंड सहायता कोष

उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बताया कि लॉक-डाउन जैसी स्थिति में उपखंड क्षेत्र में कोई भी भूखा ना सोए, इसलिए शुक्रवार को उपखंड प्रशासन द्वारा उपखंड स्तरीय सहायता समिति मुण्डावर के नाम से उपखंड सहायता कोष बनाया गया है. जिसका खाता एसबीआई बैंक मुण्डावर में खोला गया है.

पढ़ेंः लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

उपखंड अधिकारी खन्ना ने बताया कि खाता संख्या 39238626665 है और बैंक आईएफएससी कोड SBIN0031059 है. उपखण्ड अधिकारी अभिषेक खन्ना ने भामाशाहों, क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, दानदाताओं और सभी सेवाभावी नागरिकगणों से अधिक से अधिक सहयोग की अपेक्षा की है. साथ ही यह भी बताया है कि दानदाता ऑनलाईन भी अपनी सहयोग राशि इस खाते में जमा करवा सकते है.

अभिषेक खन्ना ने बताया कि चैक प्रदान करने की स्थिति में उपखंडस्तरीय सहायता समिति मुण्डावर के नाम चैक जारी कर उपलब्ध करा सकते हैं. आमजन जागरूक हो और अधिक से अधिक सहयोग राशि जमा करें. जिससे लोक डाउन के चलते कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोए.

उपखंड अधिकारी ने बताया कि पहले दिन समस्त भू.अभि निरीक्षक और समस्त पटवारीगण तहसील कार्यालय मुण्डावर द्वारा 51000 रूपयें, सूर्यकान्त शर्मा, तहसीलदार मुण्डावर द्वारा 5100, कार्यालय पंचायत समिति मुण्डावर के कार्मिकों के द्वारा- 37100, प्रधानाचार्य राव विरेन्द्र सिंह पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोडावास द्वारा चैक- 51000, रामचरण दास जी महाराज सीताराम मंदिर हटूण्डी एवं समस्त ग्रामवासी हटूण्डी द्वारा चैक- 51000 प्रदान किया गया है.

पढ़ेंः CORONA EFFECT: लॉक डाउन के चलते गरीब तबकों का बुरा हाल...

साथ ही कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुण्डावर कार्यालय द्वारा फोन पे के माध्यम से 21,000 कार्यालय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत बधीन द्वारा - 5100, कार्यालय पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत बावद सक्तपुरा द्वारा- 3000, कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मुण्डावर द्वारा 10000 रुपये सहित कुल करीब 3 लाख रुपए राशि एकत्रित हुई. उपखण्ड अधिकारी ने उक्त संगठनों/संस्थानों/विभागों/कार्मिकों का आभार प्रकट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.