ETV Bharat / state

'खेतों ने ओढ़ी पीली चादर'...भीलवाड़ा जिले के किसानों के चेहरे खिले

भीलवाड़ा में सर्दी बढ़ने के साथ ही सरसों की फसल पर पीले फूल नजर आने लगे हैं. खेतों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे प्रकृति ने पीली चादर ओढ़ ली है. किसानों को इस बार सरसों की बंपर फसल की उम्मीद है.

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:15 PM IST

Mustard crop Bhilwara, सरसों की फसल भीलवाड़ा
भीलवाड़ा के खेतों में दिखने लगे सरसों के फूल

भीलवाड़ा. जिले के 15 हजार हेक्टेयर भूमि पर बोई गई सरसों की फसल सर्दी बढ़ने के साथ ही अच्छी दिखने लगी है. सितंबर महीने में बोई गई सरसों की फसल में अब पीले फूल नजर आ रहे हैं. राहगीर इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं. भीलवाड़ा कृषि विभाग के मुताबिक जिले में इस बार 15 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों की फसल बोने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य के मुताबिक ही फसल की बुवाई हुई है.

भीलवाड़ा के खेतों में दिखने लगे सरसों के फूल

पढ़ें- 'मिसेज राजस्थान-20' के ऑडिशन में महिला मॉडल्स का रैम्प पर जलवा

किसान रामगोपाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया, कि उसने 15 बीघा जमीन पर सरसों की फसल लगाई है. 2 बार पानी भी दिया जा चुका है. किसानों को उम्मीद है, कि इस बार सरसों की अच्छी फसल होगी. सरसों की फसल से उनके खेत लहलहा उठेंगे.

भीलवाड़ा. जिले के 15 हजार हेक्टेयर भूमि पर बोई गई सरसों की फसल सर्दी बढ़ने के साथ ही अच्छी दिखने लगी है. सितंबर महीने में बोई गई सरसों की फसल में अब पीले फूल नजर आ रहे हैं. राहगीर इस नजारे को मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं. भीलवाड़ा कृषि विभाग के मुताबिक जिले में इस बार 15 हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों की फसल बोने का लक्ष्य रखा गया था. इस लक्ष्य के मुताबिक ही फसल की बुवाई हुई है.

भीलवाड़ा के खेतों में दिखने लगे सरसों के फूल

पढ़ें- 'मिसेज राजस्थान-20' के ऑडिशन में महिला मॉडल्स का रैम्प पर जलवा

किसान रामगोपाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया, कि उसने 15 बीघा जमीन पर सरसों की फसल लगाई है. 2 बार पानी भी दिया जा चुका है. किसानों को उम्मीद है, कि इस बार सरसों की अच्छी फसल होगी. सरसों की फसल से उनके खेत लहलहा उठेंगे.

Intro:भीलवाड़ा- जिले में सर्दी बढ़ने के साथ ही किसानों के खलियान में बो रखी की सरसों की फसल पर पीले फूल नजर आने लगे हैं। खलिहानों मे मानो ऐसा दृश्य नजर आ रहा है कि प्रकृति ने पीली चादर ओढ़ ली है । इस मनमोहक दृश्य को देखकर हर कोई किसान हो या आमजन प्रफुल्लित होता है।


Body:भीलवाड़ा जिले के 15 हजार हेक्टेयर भूमि मैं बो रखी कि सरसों की फसल जैसे-जैसे सर्दी बढने लगी है उसी प्रकार फसल भी अच्छी दिखने लगी है। सितंबर माह में बोई गई सरसों की फसल की पहली व दूसरी पिलाई होने के बाद फसल पर पीले फूल नजर आ रहे हैं। खलियानों में चारों तरफ सरसों की फसल बो रखी है जहां प्रकृति ने मानो ऐसे जैसे की पीली चादर ओढ़ ली है। इस मनमोहक दृश्य को देखकर हर कोई आकर्षित होता है। कई राहगीर तो इन सरसों की फसल की फोटो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं।

भीलवाड़ा कृषि विभाग के अनुसार भीलवाड़ा जिले में इस बार 15 हजार हैक्टर भूमि में सरसों की फसल बोने का लक्ष्य रखा था इस लक्ष्य के मुताबिक ज्यादा संख्या में फसल की बुवाई हुई है। सरसों की फसल की बुवाई हो चुकी है जिसके बाद फसल पर पीले फूल व बीज की फलियां बनने लग गई है ।

किसान रामगोपाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमने 15 बीघा जमीन पर सरसों की फसल की बुवाई की थी। लगभग 2 बार पिलाई कर दी है और सरसों की फसल में सर्दी के बाद अच्छी है । हमारे को उम्मीद है कि इस बार सरसों की उपज अच्छी होगी। हमारा परिवार का खर्च किसानी काम से ही चलता है।
बाईट- रामगोपाल, किसान

अब देखना यह होगा कि किसानों की उम्मीद के अनुसार सरसों की फसल में उत्पादन होता है या नहीं ।

सोमदत त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा

पीटीसी- सोमदत त्रिपाठी, भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.