अलवर. हरसौली कस्बे के बगीची मोहल्ले में मंगलवार सुबह घर में सो रहे व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और FSL टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.
अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. सोमवार रात को बदमाश और पुलिस के बीच फायरिंग में बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार (policemen shot in Alwar) दी. उसके बाद अलवर के एनईबी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में फायरिंग (firing in Alwar) हुई. अब मंगलवार सुबह खैरथल के हरसोली में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
हरसौली में मिस्त्री का काम करने वाले बने सिंह पुत्र रोशनलाल अपने घर के परिसर में बाहर खाट पर सो रहा था. मंगलवार सुबह करीब 4 बजे के बीच में बदमाशों ने धारदार हथियार से बने सिंह का गला काट दिया. इस दौरान बने सिंह ने मदद के लिए लोगों को पुकारा और घर के अंदर भागने की कोशिश की लेकिन वह भाग नहीं सका. बने सिंह की आवाज सुनकर जब तक परिवार के लोग बाहर आए, बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें. अजमेर में बुजुर्ग दंपती की नृशंस हत्या, रात के अंधेरे में गला काट उतारा मौत के घाट
डॉग स्क्वायड और FSL टीम को बुलाया गया
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच की है. वारदात को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है. पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. हत्या के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल सका है. ऐसे में पुलिस मृतक के परिजनों के आसपास क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है.