बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर के हरसौरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की चेहरा कुचलकर हत्या करने का मामला (Murder in Alwar) सामने आया है. मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बानसूर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची.
मृतक की पहचान बसई चौहान निवासी रामअवतार मीणा के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया है. घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बानसूर मोर्चरी में रखवाया. मेडिकल बोर्ड से मृतक रामअवतार मीणा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पत्नी की ली जान, फिर दिया हादसे का नाम
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए देर रात ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड मौके पर बुलाए गए. मौके पर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.