रामगढ़ (अलवर). राजस्थान के रामगढ़ के सरहेटा गांव में आपसी रंजिश को लेकर रविवार रात एक व्यक्ति की पीट-पीट कर (murder in alwar) हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. जिसके बाद एहतियातन के तौर पर क्यूआरटी टीम सहित तीन थानों का जब्ता तैनात किया गया है.
घटना में कासम पुत्र हुरमत मेव निवासी सरहेटा की मौत हुई है. आरोपी और मृतक एक ही परिवार के हैं. दो भाईयों के परिवार में आपसी रंजिश को लेकर हुई हत्या के बाद से गांव तनाव का माहौल है. रिपोर्ट में हत्या का मामला दर्ज करवाते हुए मृतक के भतीजे इरफान पुत्र रोशन मेव ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी मां हिम्मी के साथ खेत में पानी दे रहा था.
पढ़ें.SHO on Radar : 17 सटोरियों की गिरफ्तारी के मामले में थाना प्रभारी पर गिरी गाज...
इसी बीच सर्दी से बचने के लिए वे सड़क किनारे अलाव सेख रहे थे. इसी दौरान आरोपी कार लेकर उनकी तरफ तेजी से आया और उनपर कार चढ़ाने का प्रयास किया. घटना में उसकी मां कार की चपेट में आ गई. जिसके सिर और पैर में चोट आई है. टक्कर मारने के बाद आरोपी काल लेकर घर भाग गए.
उलाहना देने पर उतारा मौत के घाट...
घटना का शोर सुनकर पास के खेतों में पानी दे रहा चाचा कासम पुत्र हुरमत मेव मौके पर आया और घर की महिला हिम्मी को घायल देख उलाहना देने कार के पीछे दौड़ता हुआ आरोपियों के घर पहुंच गया. यहां मौके पर मौजूद आरोपी मकुल पुत्र कमलू मेव, कमरुद्दीन पुत्र मकूल राशिद जुबेर,रहीसा, जुबेर व आईसा आदि ने एकराय होकर कासम के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें.Loot in Jaipur: बंदूक के बल पर युवक से 7 लाख की लूट
मृतक पक्ष ने बताया कि इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. बावजूद इसके आरोपियों ने उलहाना देने पर कासम के साथ मारपीट करते रहे. कुछ देर में कसम की तबीयत खराब हुई तो उसे रामगढ़ अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सक ने कसम को मृत घोषित कर दिया.
अस्तपाल में पुलिस तैनात...
घटना की गंभीरता और तनाव को देखते हुए रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा सहित सीओ एससी एसटी हरिसिंह, एमआईए थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण, नौगांवा थाना अधिकारी बच्चू सिंह और क्यूआरटी के जवान सीएचसी पर तैनात रहे. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर सोमवार दोपहर शव परिजनों को सौंप दिया. साथ ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.