मुंडावर (अलवर). प्रदेश सहित मुंडावर में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑक्सीजन न मिलने से कई लोगों को अपनी जांन गवाना पड़ रही है. इस समस्या को देखते हुए मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत करते हुए एक मुहिम शुरू की है.
कोरोना महामारी से पीड़ित अनेक लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. आम जनता को न तो निजी स्तर पर सिलेंडर मिल पा रहे हैं. न ही शासन स्तर पर कोई व्यवस्था की जा रही है. स्थानीय विधायक ने अब मुंडावर में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की शुरुआत की है. इस बैंक में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीनें रखी जाएंगी. जिन्हें लोगों की मदद के लिए मुहैया कराया जाएगा. कस्बे में बनाए गए इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक में लगभग पांच लाख रुपए निजी स्तर पर खर्च करते हुए फिलहाल 10 लीटर प्रतिमिनिट ऑक्सीजन देने वाली 6 मशीनों को रखा गया है.
यह भी पढ़ें. COVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार
यह मशीनें एक निश्चित अवधि के लिए उन मरीजों को निशुल्क उपलब्ध की जाएंगी. जिनकी स्थिति गंभीर है. मशीन को प्राप्त करने के लिए मरीज के परिजन अपने और अपने मरीज से जुड़े विवरण मुंडावर में बसन्ताराम चौधरी, सरपंच सोनू भारद्वाज, मगनलाल खंडेलवाल, संत चेलाराम से संपर्क कर, जमा करते हुए इस मशीन को निशुल्क ले सकेंगे, अस्पताल में ऑक्सीजन बेड का इंतजाम होने के बाद मशीन को मुंडावर में इन्हीं लोगों को वापस जमा करा सकते हैं. मशीन प्राप्त करने के लिए डॉक्टर का पर्चा, मरीज का आधार कार्ड एवं अन्य विवरण के साथ मुंडावर के उपरोक्त लोगों से संपर्क कर इसे निशुल्क ले सकेंगे. मशीन की देखरेख और संचालन पैरामेडिकल स्टाॅफ की मौजूदगी में किया जाए.
यह भी पढ़ें. वैक्सीन पर पोस्टर विवाद : राहुल-प्रियंका के बाद राजस्थान के बड़े नेताओं ने भी बदली प्रोफाइल पिक्चर
मशीन की टूट-फूट के लिए व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा. यह मशीन ऐसे मरीजों को दी जाएगी जिनको तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत है और उनके पास कहीं कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा है. इन मशीनों का उपयोग सम्पूर्ण मानवता के लिए किया जाए और मुंडावर की पीड़ित जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले. इसके लिए इसे एक व्यक्ति को अधिकतम 7 दिन तक दिया जाएगा. इस बीच मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन बेड का इंतजाम करना होगा. फिलहाल, मुंडावर के आपात ऑक्सीजन बैंक में 6 मशीनें आ चुकी हैं. लगभग 10 मशीनें और ऑर्डर की गई हैं, वह भी जल्द पहुंच जाएंगी.