ETV Bharat / state

बहरोड़ में गो तस्करों को पकड़ने में घायल हुए युवक से मिलने पहुंचे मुण्डावर विधायक - मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी

बहरोड़ शाहजहांपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने की कोशिश में घायल हुए युवक से मिलने मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी युवक के घर पहुंचे. जहां विधायक ने युवक से घटना की जानकारी ली और उसके साहस दिखाने के लिए बधाई दी. साथ ही चिकित्सा संबंधी हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

mundawar mla meet youngman in behror, बहरोड़ में गो तस्कर
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 5:42 AM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ के शाहजहांपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने की कोशिश में घायल हुए युवक से मिलने के लिए गुरुवार को मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी युवक के घर पहुंचे. जहां विधायक ने घायल युवक उमेद सिंह यादव से घटना को लेकर जानकारी लेते हुए उसके साहस के लिए बधाई दी.

युवक से मिलने पहुंचे मुण्डावर विधायक

वहीं घायल युवक उमेद सिंह ने बताया कि उसके गांव में गाय चोरी हो जाने के बाद सभी ग्रामीण पहरा दे रहे थे. तभी युवक ने साहजहांपुर की ओर से आ रही पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन गोतस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका और गाड़ी लेकर भागने लगे. इसी दौरान गो तस्करों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे युवक का पैर टूट गया.

ये पढें: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड

वहीं पैर में आई चोट को लेकर विधायक ने युवक को चिकित्सकीय जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही अपराधियों के द्वारा युवक को मारने का प्रयास करने के बावजूद पुलिस के ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करने निंदा की. और मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन दिया.

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ के शाहजहांपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने की कोशिश में घायल हुए युवक से मिलने के लिए गुरुवार को मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी युवक के घर पहुंचे. जहां विधायक ने घायल युवक उमेद सिंह यादव से घटना को लेकर जानकारी लेते हुए उसके साहस के लिए बधाई दी.

युवक से मिलने पहुंचे मुण्डावर विधायक

वहीं घायल युवक उमेद सिंह ने बताया कि उसके गांव में गाय चोरी हो जाने के बाद सभी ग्रामीण पहरा दे रहे थे. तभी युवक ने साहजहांपुर की ओर से आ रही पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन गोतस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका और गाड़ी लेकर भागने लगे. इसी दौरान गो तस्करों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे युवक का पैर टूट गया.

ये पढें: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड

वहीं पैर में आई चोट को लेकर विधायक ने युवक को चिकित्सकीय जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही अपराधियों के द्वारा युवक को मारने का प्रयास करने के बावजूद पुलिस के ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करने निंदा की. और मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन दिया.

Intro:शाहजहाँपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने का मामला , फूसापुर में गौतस्करों को पकडने का प्रयास करते युवक पर पिकअप चढा देने से पैर कुचल जानें की घटना को लेकर घायल युवक का हालचाल पूछने आज मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी पीडित के घर पहुंचेBody:बहरोड- एंकर- शाहजहाँपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने का मामला , फूसापुर में गौतस्करों को पकडने का प्रयास करते युवक पर पिकअप चढा देने से पैर कुचल जानें की घटना को लेकर घायल युवक का हालचाल पूछने आज मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी पीडित के घर पहुंचे। विधायक ने घायल युवक उमेदसिंह यादव से घटना को लेकर जानकारी लेते हुए अपराधियों को पकड़वानें में दिखाऐ साहस पर बधाई भी दी। वहीं हर संकट में कानूनी दायरें में रह कर हिम्मत से काम लेने के लिए प्रेरित भी किया। विधायक ने युवाओं की सजगता से ही अपराधियों द्वारा किये जाने वाले अपराधों पर अंकुश लगानें में मदद मिल पाना संभव बताया । वहीं पैर में आई चोट को लेकर आवश्यक जानकारी लेते हुए चिकित्सकीय जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं अपराधियों द्वारा युवक को जान से मारने का प्रयास करनें की बडी घटना के बावजूद पुलिस द्वारा मुकदमा तक दर्ज नहीं करनें की कड़ी निन्दा करते हुए सीघ्र ही मुकदमा दर्ज करानें का भरोसा दिलाया। वहीं घायल युवक उमेद सिंह ने बताया की हमारे गांव में गाय चोरी हो जाने के बाद सभी ग्रामीण पहरा दे रहे थे कि तभी साहजहाँपुर की और से आ रही पिकअप गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन गोतस्करों ने गाड़ी को रोका नही और गाड़ी को भगाने लगे लेकिन उसी दौरान तस्करों ने गाड़ी को मेरे ऊपर चढ़ा दिया जिससे मेरे पैर में टूट गया । उनके साथ मुण्डावर प्रधानप्रतिनिधि ईश्वरसिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। byte_ ummed singh _ ghayal yuvakConclusion:वहीं घायल युवक उमेद सिंह ने बताया की हमारे गांव में गाय चोरी हो जाने के बाद सभी ग्रामीण पहरा दे रहे थे कि तभी साहजहाँपुर की और से आ रही पिकअप गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया लेकिन गोतस्करों ने गाड़ी को रोका नही और गाड़ी को भगाने लगे लेकिन उसी दौरान तस्करों ने गाड़ी को मेरे ऊपर चढ़ा दिया जिससे मेरे पैर में टूट गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.