बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ के शाहजहांपुर में दो दिन पहले गो तस्करों पकड़ने की कोशिश में घायल हुए युवक से मिलने के लिए गुरुवार को मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी युवक के घर पहुंचे. जहां विधायक ने घायल युवक उमेद सिंह यादव से घटना को लेकर जानकारी लेते हुए उसके साहस के लिए बधाई दी.
वहीं घायल युवक उमेद सिंह ने बताया कि उसके गांव में गाय चोरी हो जाने के बाद सभी ग्रामीण पहरा दे रहे थे. तभी युवक ने साहजहांपुर की ओर से आ रही पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. लेकिन गोतस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका और गाड़ी लेकर भागने लगे. इसी दौरान गो तस्करों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे युवक का पैर टूट गया.
ये पढें: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड
वहीं पैर में आई चोट को लेकर विधायक ने युवक को चिकित्सकीय जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. साथ ही अपराधियों के द्वारा युवक को मारने का प्रयास करने के बावजूद पुलिस के ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करने निंदा की. और मामले में जल्द ही मुकदमा दर्ज करवाने का आश्वासन दिया.