अलवर. मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनजीत चौधरी के स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है. उनका इलाज जयपुर स्थित उनके निवास पर चल रहा है. अलवर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मामले की जानकारी मिलते ही उनके गांव व अलवर स्थित निवास व उसके आसपास क्षेत्र का सर्वे कराया जा रहा है. बीमार मिलने वाले लोगों को दवा दी जाएगी.
भाजपा विधायक मनजीत चौधरी कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके खांसी जुकाम की शिकायत हुई. इस पर परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए जयपुर के एक अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने शुरुआत में वायरल होने की जानकारी दी. लेकिन कुछ दिनों तक हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने फिर से डॉक्टर से मुलाकात की.
इस बार डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू सहित कई अन्य जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया. जिसमें स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है. इसकी जानकारी मिलते ही जयपुर स्थित उनके निवास पर आइसोलेशन में उनका उपचार जारी है. परिजनों ने बताया कि उनकी हालत पहले से अब ठीक है.
अलवर के डिप्टी सीएमएचओ छबील कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी जयपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग से मिली थी. उसके आधार पर उनके मुंडावर अलवर स्थित निवास पर रहने वाले लोग पर आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोगों का सर्वे कराया जा रहा है. वहां बीमार मिलने वाले लोगों को जरूरी दवाएं व स्वाइन फ्लू पर की दवा टेमीफ्लू दी जाएगी.
छबील कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी जांच जयपुर में कराई थी व जांच के दौरान अपना पता जयपुर का लिखा था. इसलिए अलवर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं मिल पाई. जयपुर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अलवर को यह जानकारी मिली है. मरीज जांच के दौरान जो पता डालता है, उस जिले के स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सूचना दी जाती है.