बहरोड़ (अलवर). जिले के सांसद बाबा बालकनाथ ने शनिवार को बहरोड़ अस्पताल को एम्बुलेंस भेंट की. इस दौरान सांसद ने कहा कि महंत चांद नाथ की राजनीति की शुरुआत बहरोड़ से हुई थी. इसलिए उनकी याद में अस्पताल को एंबुलेंस भेंट की गई है.
इसके साथ ही सांसद ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की चिकित्सा सुविधा को लेकर समस्या आती है तो उसका समाधान प्रमुखता से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन कोरोना काल की इस घड़ी में सभी को एक साथ मिलकर मुकाबला करना चाहिए. इस महामारी में सभी को अपना योगदान देना चाहिए. वहीं, वैक्सीन के सवाल पर सांसद ने कहा कि यह व्यवस्था राज्य सरकार के जिम्मे है, वह पूरा करेगी.
पढ़ें: Special: सरकारी आंकड़ों में 'खेल', 14 माह में 985 मौतें ही दर्ज...हकीकत में मामले दो हजार के पार
अलवर के मुंडावर अस्पताल को मिले चिकित्सा उपकरण, बानसूर में घर में संचालित दुकानें सीज
कांग्रेस नेता ललित यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले चिकित्सकों और उपखण्ड प्रशासन ने कस्बे के सीएचसी अस्पताल में विभिन्न उपकरणों की कमी की जानकारी दी थी. जिसके बाद शुक्रवार को जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.
ये उपकरण उपलब्ध कराए गए
उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत, तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र यादव, डॉ. सवेंद्र यादव की उपस्थिति में 5 फोल्डिंग बैड, 5 गद्दे, 5 स्ट्रेचर, 2 डिजिटल बीपी मशीन, 1 व्हील चेयर, 5 बैड शीट उपलब्ध कराई गई है.