बानसूर (अलवर). बानसूर में परिजनों का आरोप है कि मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गई. चाचा ने जब बच्ची को पलंग पर बेसुध पड़े हुए देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर बानसूर मोर्चरी में रखवाया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना आलमपुर गांव की है.
बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि मृत बच्ची के पिता मालाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी गीता देवी ने डेढ़ साल की बेटी को मार दिया और फिर फरार हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 7 जून देर रात को आलमपुर गांव के पास बाबा का बेरा ढाणी में खेतों में दूर एकांत में मालाराम का मकान है. वह अपने परिवार के साथ वहीं रहता है. चारपाई पर बच्ची मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. बच्चे की मां मौके से गायब थी.
जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. नीमराणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप अधीक्षक बहरोड़ मौके पर पहुंचे. मृत बच्ची को देर रात को बानसूर सीएससी मोर्चरी लाया गया. जिसका मंगलवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक बच्ची का पिता गुरुग्राम में मजदूरी करता था.