किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास पुलिस ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. स्थानीय थाना पुलिस ने पपला गुर्जर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से एक-एक राउंड फायर भी किया गया. थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पपला गैंग का एक सदस्य किशनगढ़बास क्षेत्र में घूमता देखा गया है.
थानाधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर और एएसपी नीमराणा शर्मा के निर्देशानुसार पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने से बदमाशों की ओर से छुड़वाकर ले जाने के बाद फरार चल रहे मोस्ट वांटेड गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत बुधवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- स्पेशल रिपोर्ट: साल 2019 में अपराध का गढ़ रहा अलवर, मीडिया में खूब रही चर्चा
थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पपला गैंग का एक सदस्य किशनगढ़बास क्षेत्र में घुमता हुआ देखा गया है, जिसपर थानाधिकारी अजीत सिंह मय जाप्ता किशनगढ़बास क्षेत्र के बासकृपालनगर स्थित पेट्रोल पंप के पास बन्द पड़े ढाबे पर पहुंचे और तिजार के गांव टीहली निवासी बल्ली उर्फ बलजीत पुत्र दुलीचंद गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने बल्ली के पास से एक पिस्टल और 35 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पुलिस पूछताछ के दौरान बल्ली उर्फ बलजीत ने बताया कि पिस्टल और कारतूस मुण्डावर निवासी दिलीप खटाणा ने दिए हैं और वह मुण्डावर थाने के पास सागर क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहा है. लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दिलीप खटाणा वहां से फरार हो गया. पुलिस पूछताछ में बल्ली उर्फ बलजीत ने बताया कि पपला को बहरोड़ थाने से छुड़वाने के बाद वाहन, खाना और रहने के लिए सभी सुविधाएं बलजीत ने ही उपलब्ध कराई थी. उसने बताया कि जब भी पपला राजस्थान में कोई वारदात को अंजाम देता था तो बलजीत हमेशा पपला के साथ रहता है.
पढ़ें- अलविदा 2019: पपला गुर्जर, थानागाजी गैंगरेप मामले ने पूरे देश में अलवर को किया बदनाम
बलजीत ने बताया कि उसने अगला टारगेट चीकू गैंग के चीकू को मारने का बनाया था, जिसके लिए बलजीत ने हरियाणा के नारनौल में कोर्ट की रैकी भी कर ली थी और चीकू को वहीं मारने की योजना बनाई थी और उसके बाद चीकू को मारकर कोर्ट में ही सरेंडर करना बताया है. वहीं, पुलिस अभी बल्ली उर्फ बलजीत से पपला गुर्जर के बारे में और पूछताछ कर रही है.