ETV Bharat / state

बहरोड़ में आधा दर्जन से ज्यादा भैंस चोरी, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बहरोड़ कस्बे में शनिवार देर रात चोरों ने नोहरे में बंधी आधा दर्जन से ज्यादा भैंस चोरी कर फरार हो गए.वहीं थानाप्रभारी ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा, कि वह चोरों को जल्द ही पकड़ लेंगे.

बहरोड़ में भैंस चोरी,  Buffalo theft in Behror
बहरोड़ में आधा दर्जन से ज्यादा भैंस चोरी
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 2:59 PM IST

बहरोड़(अलवर).बहरोड़ कस्बे में शनिवार देर रात चोरों ने नोहरे में बंधी आधा दर्जन से अधिक भैंस चोरी कर ली और फरार हो गए. मामले की जानकारी सुबह परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए. उसके बाद परिजनों ने आसपास भैंसों को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन भैंसों का कुछ भी पता नहीं चला.

बहरोड़ में आधा दर्जन से ज्यादा भैंस चोरी

पढ़ें: अजमेरः भूख से महिला की मौत! बेटे ने 15 साल से नहीं ली थी सुध

वहीं परिजन सरबजीत यादव का कहना है,कि भैसों और गायों को रात में नोहरे में बांध रखी थी और सुबह देखा तो भैंसे नोहरे से गायब थीं और परिजनो ने बताया कि सभी भैंसे दूध देने वाली थी जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये तक है.वहीं मौके पर थाना प्रभारी को सूचना दी गई और थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाया और आश्वासन दिया है, कि वह जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लेंगे और भैंस जल्द से जल्द मिल जाएंगी.

बहरोड़(अलवर).बहरोड़ कस्बे में शनिवार देर रात चोरों ने नोहरे में बंधी आधा दर्जन से अधिक भैंस चोरी कर ली और फरार हो गए. मामले की जानकारी सुबह परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए. उसके बाद परिजनों ने आसपास भैंसों को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन भैंसों का कुछ भी पता नहीं चला.

बहरोड़ में आधा दर्जन से ज्यादा भैंस चोरी

पढ़ें: अजमेरः भूख से महिला की मौत! बेटे ने 15 साल से नहीं ली थी सुध

वहीं परिजन सरबजीत यादव का कहना है,कि भैसों और गायों को रात में नोहरे में बांध रखी थी और सुबह देखा तो भैंसे नोहरे से गायब थीं और परिजनो ने बताया कि सभी भैंसे दूध देने वाली थी जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये तक है.वहीं मौके पर थाना प्रभारी को सूचना दी गई और थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाया और आश्वासन दिया है, कि वह जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लेंगे और भैंस जल्द से जल्द मिल जाएंगी.

Intro:बहरोड कस्बे में देर रात चोरों ने नोहरे में बंधी आधा दर्जन से अधिक भैंस चोरी कर फरार हो गए । मामले की जानकारी सुबह परिजनों के उठने पर लगी तो उनके होश उड़ गए और आस पास भैंसों को ढूंढने की कोशिस की लेकिन कुछ भी नही पता चल पायाBody:बहरोड- एंकर- बहरोड कस्बे में देर रात चोरों ने नोहरे में बंधी आधा दर्जन से अधिक भैंस चोरी कर फरार हो गए । मामले की जानकारी सुबह परिजनों के उठने पर लगी तो उनके होश उड़ गए और आस पास भैंसों को ढूंढने की कोशिस की लेकिन कुछ भी नही पता चल पाया । एक रात में एके घर से आधा दर्जन पशु चोरी होने पर कस्बे के लोग पुलिस थाने पहुंचे और बहरोड थाना प्रभारी को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की रिपोर्ट दी । रिपोर्ट दर्ज कराने आये सरजीत सिंह यादव ने बताया कि रात को में खुद अपनी घर में सोया हुआ था और भैसे व गाय सर्दी में नोहरे में बांध रक्खी थी । रात को अज्ञात चोर चार भैंस उनके बच्चे और एक पाड़ी को चोर चुरा ले गए । जिसकी जानकारी हमे सुबह लगी । जिसके बाद हमने आस पास भी ढूंढा लेकिन कहीं भैंसे कहीं नही मिली । जिसके बाद हम बहरोड थाने आये और पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी । और बताया कि सभी भैंसे दूध देने वाली थी जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है । थाना प्रभारी ने हमे आस्वाशन दिया कि जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा । बाइट- सरजीत सिंह यादव - पीड़ित बुजुर्गConclusion:सरजीत सिंह यादव ने बताया कि रात को में खुद अपनी घर में सोया हुआ था और भैसे व गाय सर्दी में नोहरे में बांध रक्खी थी । रात को अज्ञात चोर चार भैंस उनके बच्चे और एक पाड़ी को चोर चुरा ले गए । जिसकी जानकारी हमे सुबह लगी । जिसके बाद हमने आस पास भी ढूंढा लेकिन कहीं भैंसे कहीं नही मिली । जिसके बाद हम बहरोड थाने आये और पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी । और बताया कि सभी भैंसे दूध देने वाली थी जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है । थाना प्रभारी ने हमे आस्वाशन दिया कि जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.