मुण्डावर (अलवर). मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी ने शनिवार को उप जिला कलेक्टर अभिषेक खन्ना और चिकित्सकों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी से लडने की तैयारियों का जायजा लिया और उनकी समस्याएं जानी.
विधायक चौधरी ने कोरोना वैश्विक महामारी से जंग जीतने के लिए लगे चिकित्सकों और उपजिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों को गुलाब के फूल भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक मंजीत चौधरी ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए उप जिला कलेक्टर अभिषेक खन्ना को दो लाख रुपए की लागत से मंगवाई गई 25 थर्मल किट और छह सौ लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइट सौंपी.
बता दें कि ये थर्मल किट एनआरआई डॉक्टर हर्षवर्धन यादव निवासी हुलमाणा खुर्द के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने बताया कि थर्मल किट क्षेत्र के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपे जाएगे और सोडियम हाइड्रोक्लोराइट का उपयोग उप जिला कलेक्टर अभिषेक खन्ना और उप जिला प्रशासन जहां आवश्यकता समझें उपयोग कर सकता है.
पढ़ें- बानसूर: विधायक ने करोना योद्धाओं का माला और साफा पहनाकर किया स्वागत
विधायक ने गरीबों के लिए खाने की किल्लत होने, यहां फंसे मजदूरों और बाहर फंसे लोगों की जानकारी भी ली. इस मौके पर तहसीलदार सूर्य कान्त शर्मा, बीसीएमओ डॉक्टर बाबू लाल गोठवाल मौजूद रहे.