ETV Bharat / state

अलवर: शहर विधायक ने डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने को लेकर कलेक्टर के नाम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Rajasthan News

अलवर में बीजेपी ने समान वैट लागू करने की मांग पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. विधायक संजय शर्मा ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में राज्सथान में सरकार ज्यादा वैट वसूल रही है.

alwar news, Rajasthan News
अलवर में बीजेपी ने ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:50 PM IST

अलवर. जिले में शुक्रवार को शहर विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पड़ोसी राज्य के समान वैट लागू कर आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की गई है.

कोरोनाकाल में जहां पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार किया. वहीं डीजल 100 के आंकड़े के इर्दगिर्द ही है. जिसके कारण राजनीतिक उठापटक भी जारी है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. वहीं बीजेपी ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से अधिक वैट वसूलने को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा. देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. जिस कारण सब्जी, राशन और अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें. अलवर : शहर में पेयजल का संकट, भीषण गर्मी में दिव्यांग, बुजुर्ग और सफाईकर्मी महिलाएं पहुंची जलदाय विभाग

शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान के पड़ोसी राज्य में राजस्थान की तुलना में 10 से 12 रुपए पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी है. इसके अलावा जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, उन राज्यों में बीजेपी सरकार वाले राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल के दामों में अंतर है. इसका मुख्य कारण राज्य की कांग्रेस सरकार की ओर से वसूले जाने वाला अधिक वैट और सैस है. उन्होंने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार में जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से पेट्रोल पर 26% डीजल पर 18% वैट लिया जा रहा था. जो वर्तमान में कांग्रेस की गहलोत सरकार में पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 20% वैट लिया जा रहा है, जो तुलनात्मक दृष्टिकोण से 10% व 8 % अधिक है.

यह भी पढ़ें. Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल...लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा VAT वसूलता है राजस्थान?

इसके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से पेट्रोल पर प्रति लीटर 1.50 पैसे और डीजल पर प्रति लीटर और 1.75 पैसे की दर से सैस वसूला जा रहा है. विधायक ने बताया अन्य राज्यों के मुकाबले भारत में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट कांग्रेस की राजस्थान सरकार में वसूला जा रहा है.

AAP का कांग्रेस प्रदर्शन पर टिप्पणी

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को किए गए विरोध प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी ने नौटंकी करार दिया है. पार्टी की ओर से शुक्रवार शाम को जारी बयान में कहा गया कि पहले कांग्रेस को प्रदेश में वसूला जा रहा वैट घटाना चाहिए.

पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बीजेपी सरकार झूठ बोल-बोल कर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है. कांग्रेस को इसके खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार डीजल-पेट्रोल पर वैट के रूप में वसूली कर रही है. आम आदमी पार्टी ने मांग रखी कि पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार वैट घटाए, उसके बाद सड़कों पर उतरे.

यह भी पढ़ें. हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं

चित्तौड़गढ़ में मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

चित्तौड़गढ़ में राजपूत समाज के समस्त संगठनों के पदाधिकारी रविवार को सुबह 8:00 बजे महाराणा प्रताप स्मारक पर माल्यार्पण कर जयती सांकेतिक रूप से महाराणा प्रताप जयंती मनाएंगे. जिला कलेक्टर के निर्देशन में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही सभी पदाधिकारी समाज के शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कराने की शपथ लेकर और हस्ताक्षर अभियान चला कर आदर्श भी प्रस्तुत करेंगे.

अलवर. जिले में शुक्रवार को शहर विधायक संजय शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पड़ोसी राज्य के समान वैट लागू कर आमजन को राहत पहुंचाने की मांग की गई है.

कोरोनाकाल में जहां पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार किया. वहीं डीजल 100 के आंकड़े के इर्दगिर्द ही है. जिसके कारण राजनीतिक उठापटक भी जारी है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. वहीं बीजेपी ने पड़ोसी राज्य हरियाणा से अधिक वैट वसूलने को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा. देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. जिस कारण सब्जी, राशन और अन्य खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे आम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें. अलवर : शहर में पेयजल का संकट, भीषण गर्मी में दिव्यांग, बुजुर्ग और सफाईकर्मी महिलाएं पहुंची जलदाय विभाग

शहर विधायक संजय शर्मा ने बताया कि राजस्थान के पड़ोसी राज्य में राजस्थान की तुलना में 10 से 12 रुपए पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी है. इसके अलावा जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, उन राज्यों में बीजेपी सरकार वाले राज्यों की तुलना में पेट्रोल और डीजल के दामों में अंतर है. इसका मुख्य कारण राज्य की कांग्रेस सरकार की ओर से वसूले जाने वाला अधिक वैट और सैस है. उन्होंने बताया कि वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार में जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से पेट्रोल पर 26% डीजल पर 18% वैट लिया जा रहा था. जो वर्तमान में कांग्रेस की गहलोत सरकार में पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 20% वैट लिया जा रहा है, जो तुलनात्मक दृष्टिकोण से 10% व 8 % अधिक है.

यह भी पढ़ें. Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल...लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा VAT वसूलता है राजस्थान?

इसके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से पेट्रोल पर प्रति लीटर 1.50 पैसे और डीजल पर प्रति लीटर और 1.75 पैसे की दर से सैस वसूला जा रहा है. विधायक ने बताया अन्य राज्यों के मुकाबले भारत में पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक वैट कांग्रेस की राजस्थान सरकार में वसूला जा रहा है.

AAP का कांग्रेस प्रदर्शन पर टिप्पणी

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को किए गए विरोध प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी ने नौटंकी करार दिया है. पार्टी की ओर से शुक्रवार शाम को जारी बयान में कहा गया कि पहले कांग्रेस को प्रदेश में वसूला जा रहा वैट घटाना चाहिए.

पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बीजेपी सरकार झूठ बोल-बोल कर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाती जा रही है. कांग्रेस को इसके खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार डीजल-पेट्रोल पर वैट के रूप में वसूली कर रही है. आम आदमी पार्टी ने मांग रखी कि पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार वैट घटाए, उसके बाद सड़कों पर उतरे.

यह भी पढ़ें. हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं

चित्तौड़गढ़ में मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

चित्तौड़गढ़ में राजपूत समाज के समस्त संगठनों के पदाधिकारी रविवार को सुबह 8:00 बजे महाराणा प्रताप स्मारक पर माल्यार्पण कर जयती सांकेतिक रूप से महाराणा प्रताप जयंती मनाएंगे. जिला कलेक्टर के निर्देशन में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही सभी पदाधिकारी समाज के शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन कराने की शपथ लेकर और हस्ताक्षर अभियान चला कर आदर्श भी प्रस्तुत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.