बानसूर (अलवर). बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने काले कपड़े पहन कर अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बानसूर की सड़कों पर युवाओं के साथ दौड़ लगाई. विधायक ने कुर्बानी चौक से अंबेडकर सर्किल तक कार्यकर्ताओं के साथ दौड़ लगाई. अंबेडकर सर्किल पर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया.
मीडिया से बातचीत में विधायक बलजीत यादव ने कहा कि राजस्थान के युवाओं को सरकार नौकरी नहीं दे रही है. युवा बेरोजगार घूम रहा है. गहलोत सरकार ने वादा खिलाफी की है. देश की आजादी को 75 साल हो गए जिसमें किसानों को समय पर बिजली नहीं मिलती तथा फसलें खराब होने पर समय पर मुआवजा नहीं मिल रहा है, जिससे किसान मायूस हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक एकजुट होकर मजबूती से नहीं लड़ेंगे, जब तक कोई भी सरकार हमारी सुनवाई नहीं करेगी.
पढ़ेंः विधायक बलजीत यादव को महिलाओं ने दिखाए काले झंडे, भाजपा नेत्री पर की थी अभद्र टिप्पणी
विधायक ने कहा कि किसान को फसलों का उचित दाम नहीं मिलता है. बिजली, पानी, खाद नहीं मिलता है. उनके बच्चों को रोजगार नहीं मिलता है. पिछले 5 साल से भर्तियां चल रही हैं, लेकिन कंप्लीट नहीं हो रही हैं. नौकरियां नहीं मिलने से बेरोजगार जूझ रहे हैं. सरकार बेरोजगारों को निशुल्क भोजन कराए और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे. भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए हमने बहरोड़ में 51000 रूपए का इनाम भी रखा है. इन सब बातों को लेकर के मैंने यह संकल्प लिया है कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़े पहनकर जाऊंगा और सरकार की आत्मा को जगाऊंगा.
पिछले साढ़े चार सालों से सरकार का विरोध नहीं करने के सवाल पर यादव ने कहा कि जिस दिन मैं विधायक बना और पहली बार विधानसभा गया. मैंने सरकार को घेरा. जो काम विपक्ष को करना चाहिए था, वह मैंने किया. 200 विधानसभाओं में पहुंचकर सरकार से लड़ रहा हूं. सवा साल पहले भी मैं सूर्य उदय से सूर्यास्त तक दौड़ा. मुख्यमंत्री ने मुझे वचन दिया था और विश्वास दिलाया था. मैंने कहा था कि वचन से मुकरे, तो मैं बड़ा आंदोलन करूंगा.