बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के मांड़ण पुलिस थाने के काठुवास गांव में दो दर्जन लोगों ने एक होटल पर हमला कर दिया. साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों के साथ की मारपीट की गई. लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया. दुकान और ढाबे के बाहर लगे कमरे में तोड़फोड़ का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है.
इस मामले की शिकायत के बावजूद दो दिन तक मांड़न थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया. मांडण थाना प्रभारी पर रिपोर्ट दर्ज कराने गए पीड़ितों को धमकाते का आरोप लगा रहा है. आरोपी पक्ष जसवंत सिंह यादव पिछले साल परिवहन विभाग में दलाली मामले में एसीबी कार्यवाही में आरोपी था, जो स्टार लाइन की सैकड़ों बसों का मालिक है.
यह भी पढ़ें. बांसवाड़ा में विवाहिता की हत्या का खुलासा: गहने के लिए प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या...गिरफ्तार
पीड़ित शशिकांत शर्मा ने बताया कि पिछले 7 साल से में मेरी जमीन में शशि ढाबा और शशि धर्म काटा चला रहा हूं. 27 मई दोपहर 2 बजे जसवंत यादव गोल्ड लाइन ट्रांसपोर्ट का मालिक अपनी 4 बसें मेरे होटल पर लाकर खड़ी करता है और बोलता है होटल बंद कर दे नहीं तो अंजाम बुरा होगा.
पीड़ित का आरोप है कि जसवंत यादव बोल कर गया कि होटल खाली कर देना नहीं तो अंजाम गलत होगा. उसके बाद शाम 5 बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने चला गया था. मेरे ढाबा पर 3 गाड़ियों में हथियार समेत 20-25 बदमाश आते हैं. जिनके पास रिवाल्वर, धारदार हथियार, लाठी आदि लेकर आए ढाबा स्टाफ के साथ मारपीट करने लग गए. ढाबा खाली करने और जान से मारने की धमकी दे कर चले गए.
यह भी पढ़ें. कोटा में चाकूबाजी के दो मामले आए सामने, जांच में जुटी पुलिस
शिकायत के बावजूद एसएचओ ने 24 घंटे बाद 28 मई शाम को 6 बजे मुकदमा दर्ज किया और अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित ने कहा उसे और उसके परिवार की जान माल की हानि का खतरा है.