ETV Bharat / state

Miscreants Terror in Alwar: अलवर में बदमाशों ने की युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल - Miscreants Terror in Alwar

अलवर में सरेआम बदमाशों ने एक युवक की बेवजह पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो (Miscreants thrashed young man in Alwar) अन्य की तलाश की जा रही है.

Miscreants thrashed young man in Alwar
Miscreants thrashed young man in Alwar
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 2:29 PM IST

अलवर में बदमाशों का आतंक

अलवर. जिले के बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यहां बदमाश खुलेआम लूट और हिंसा जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा वाकया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 50 मीटर की दूरी का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. लेकिन घटना के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानें पूरा मामला: सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट का वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अंडे वाली गली में शराबी तत्व ने पहले तो उत्पात मचाया. इसके बाद तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी. लड़ाई झगड़े की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो शहर भर में चर्चा का विषय गया है.

इसे भी पढ़ें - Miscreants Terror in Bundi: हिंडोली में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही CCTV

वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी नजर आए, जो पीटते युवक को बचाने की बजाय मूक दर्शक बन पूरी घटना को देखते दिखे. लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की. हालांकि, कुछ लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने एक दुकानदार से भी झगड़ने की कोशिश की, लेकिन अन्य दुकानदारों के इकट्ठा होने पर आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए.

लेकिन इसी क्रम में दुकानदारों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया और उसे थाने लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

अलवर में बदमाशों का आतंक

अलवर. जिले के बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. यहां बदमाश खुलेआम लूट और हिंसा जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा वाकया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 50 मीटर की दूरी का है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. लेकिन घटना के दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानें पूरा मामला: सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट का वीडियो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कोतवाली से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अंडे वाली गली में शराबी तत्व ने पहले तो उत्पात मचाया. इसके बाद तीन बदमाशों ने मिलकर एक युवक की जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी. लड़ाई झगड़े की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो शहर भर में चर्चा का विषय गया है.

इसे भी पढ़ें - Miscreants Terror in Bundi: हिंडोली में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही CCTV

वहीं, वीडियो में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी नजर आए, जो पीटते युवक को बचाने की बजाय मूक दर्शक बन पूरी घटना को देखते दिखे. लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश नहीं की. हालांकि, कुछ लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने एक दुकानदार से भी झगड़ने की कोशिश की, लेकिन अन्य दुकानदारों के इकट्ठा होने पर आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गए.

लेकिन इसी क्रम में दुकानदारों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया और उसे थाने लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.