तिजारा (अलवर). जिले के तिजारा स्थित टोल बूथ पर बीती रात तीन बदमाशों ने फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार तिजारा क्षेत्र स्थित टोल टैक्स पर बीती रात तीन हथियार बदमाश पहुंचे. बदमाशों ने टोल के कर्मचारियों को देसी कट्टा दिखाकर मौके पर मौजूद लगभग 15 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
पढ़ें- भरतपुर : गाड़ी चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़...
इस मामले में उपाधीक्षक खुशाल यादव ने बताया कि घटना गत देर रात की है, लेकिन अभी तक किसी भी व्यक्ति की तरफ से थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. वहीं तीनों बदमाशों की ये पूरी बदमाशी टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहे तीनों बदमाशों को देखकर ऐसा लगता है, जैसे पूरी जांच-पड़ताल के साथ तीनों बदमाश लूटने पहुंचे हैं.
पढ़ें- दौसा में 'बेखौफ' हैं खनन माफिया...बॉर्डर होमगार्ड के जवान को ट्रैक्टर से रौंदा
सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बदमाश बड़े ही इत्मिनान के साथ पूरी घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद आरोपी आराम से फरार हो जाते हैं. टोलकर्मियों ने बताया कि आरोपियों ने पहले तो देसी कट्टा दिखाया, उसके बाद डराने के लिए फायरिंग भी की. इससे साफ दिखता है कि क्षेत्र के बदमाशों में पुलिस प्रशासन का रत्ती भर खौफ नहीं है.