नीमराणा (बहरोड़). कस्बे में मुख्य मार्ग पर बने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को सोमवार की देर रात बदमाशों ने उखाड़ दिया और लाखों रुपये की नगदी पार कर दी. वारदात की सूचना मंगलवार की सुबह 9 बजे लगी. जिसके बाद नीमराणा DSP लोकेश मीणा मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.
बदमाशों ने देर रात एटीएम के शटर को ऊपर उठाकर पहले बाहर लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया. जिससे वारदात सीसीटीवी में कैद ना हो ओर उसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर फरार हो गए. DSP नीमराणा लोकेश मीणा ने बताया कि सुबह फोन के जरिए सूचना मिली कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाशों ने कटर से काट उसके अंदर रखा कैश ले गए हैं. जिस पर मय जाप्ते मोके पर पहुंचे है.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: महिलाओं ने सर्राफा की दुकान से करीब 10 लाख के आभूषण किए पार, CCTV में कैद हुई वारदात
मामले में कस्बे में लगे सीसीटीवी को चेक कर रहे हैं, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. बैंक से जानकारी मिली कि सोमवार को दोपहर को 10 लाख 63 हजार के करीब कैश डाला गया था. पूरे दिन में कितने रुपये एटीएम से निकाले गए, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.
बता दें कि पिछले साल 2019 में कस्बे में बने ओरियंटल बैंक का एटीएम लुटा था लेकिन एक साल बाद भी पुलिस वारदात के आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. बैंक से जानकारी मिली कि सोमवार को दोपहर को 10 लाख 63 हजार के करीब कैश डाला गया था. पूरे दिन में कितने रुपये एटीएम से निकाले गए, ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा.