रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ में महिला सरपंच पुत्र के साथ सोमवार मारपीट की वारदात की गई है. इसके साथ ही सरपंच के साथ अभद्रता करने और नगदी लूटने सहित सरकारी कागजात भी फाड़ा गया है. जिसके खिलाफ सरपंंच के पूत्र ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
बता दें कि रामगढ़ थाना अंतर्गत मिलकपुर ग्राम पंचायत सरपंच पुत्र गुलाब सैनी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें लिखा है कि दिनांक 1 अक्टूबर को वे अपनी माता (जो कि वर्तमान में मिलकपुर ग्राम पंचायत सरपंच है) के साथ सरकारी काम के लिए रामगढ़ पंचायत समीति जाने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकला. मिलकपुर बस स्टैंड पर जैसे ही पहुंचा वहां पहले से दो मोटरसाइकिलो पर तैयार खड़े गजराज, चमन, मोंटी, ओमप्रकाश सहित 6 7 लोगों ने मेरे साथ गाली गलोच करना शुरू कर दिया.
साथ ही सरपंच पुत्र ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल भी गिरा दी. उकसे बाद मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद उसने और उसकी माता ने गाली गलोच करने से उन्हें मना किया. लेकिन उन्होंने मां के साथ अभद्रता शुरू कर दी. जब उनसे रोका तो मारपीट में उसके शिर में चोट लग गई और उसे बचाने आई मां के रीढ़ की हड्डी में चोट आई है.
ये पढ़ें: शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद आरोपियो ने कट्टा दिखाकर सरकारी दस्तावेज छीन कर फाड़ दिए. साथ उन्होंने मारपीट कर 20 हजार रू छीन कर ले गए. वहीं आरोपी अभी-भी फोन पर मारपीट की धमकी दे रहे हैं. इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है. रामगढ़ थाना पुलिस धारा 143, 323, 341, 332, 379, 504 में रिपोर्ट दर्ज कर जांच एएसआई नरेन्द्र कुमार को सौंप दी है.