मुंडावर(अलवर). जिले के मुंडावर में राज्य सरकार की ओर से वेतन कटौती के आदेश के विरोध में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मुंडावर की ओर से एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन दिया गया.
जिसमें संघ अध्यक्ष राजेंद्र जाट ने बताया कि, राज्य सरकार की ओर से सितंबर महीने से अनिश्चितकालीन तक कर्मचारी व अधिकारियों के एक और दो दिन के वेतन कटौती का आदेश दिया है, जो कि न्यायोचित नहीं है. इसके अलावा उपार्जित अवकाश के नकदीकरण पर रोक व मार्च महीने के 16 दिन के स्थगित वेतन के भुगतान की मांग भी की गई है.
वहीं संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि, सम्पूर्ण राजस्थान में शिक्षकों की ओर से कोरोना काल में दिन रात ड्यूटी दी गई है, और सरकार ने बिना सहमति के शिक्षकों की प्रतिमाह वेतन कटौती के मनमाने आदेश जारी किए हैं. साथ ही उपार्जित अवकाश के नगदीकरण पर रोक लगा दी है. जिसके कारण कर्मचारी वर्ग के साथ धाेखा किया गया है.
पढ़ें: श्रीगंगानगर: राज्य सरकार के वेतन कटौती के फैसले के विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन
अलवर में आए 246 नए कोरोना संक्रमित मरीज...
जिले में प्रतिदिन जिले में 200 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रविवार को अलवर में 246 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.