अलवर. जिले के रामगढ़ कस्बे के साईं दास मंदिर में बुधवार को रिटायर्ड पेंशनर्स की इकाई के गठन के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान सीनियर सिटिजन के लिए लाइन की अलग से व्यवस्था हो और अलग मेडिकल स्टोर की मांग की गई.
मीटिंग में मौजूद सभी रिटायर्ड पेंशनरों की मांग थी कि बैंकों में सीनियर सिटीजन के लिए लाइन की अलग से व्यवस्था हो और रामगढ़ में सीनियर सिटीजन के लिए मेडिकल शॉप की व्यवस्था हो. रिटायर्ड अध्यापक अजीत जैन ने बताया कि रामगढ़ में साईं दास मंदिर में सीनियर सिटीजन की इकाई का गठन किया गया.
पढ़ें: भीलवाड़ा : निजी अस्पताल में किशोरी की मौत को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन...गिरफ्तारी की मांग
जिसमें अध्यक्ष मांगेराम, उपाध्यक्ष प्यारेलाल, मंत्री रामनिवास गुप्ता, मंत्री भगवान सहाय, कोषाध्यक्ष जगदीश पाराशर प्रवक्ता अजीत जैन, रामअवतार सिंघल संरक्षक शादी खां को सर्व सम्मति से चुना गया. इस अवसर पर मौजूद लोगों की ओर से सीनियर सिटीजन के सामने आने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए उपाय सुझाए गए.
अलवर में सीबीईओ उमरैण ने किया औचक निरीक्षण...
अलवर जिले के मालाखेड़ा के उमरेड पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द का सीबीईओ उमरैण की ओर से विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. रा.उ.मा विद्यालय महुआ खुर्द के प्रधानाचार्य श्री भगवान् सहाय शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. जिनमें विद्यालय का समस्त स्टाफ निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित मिला.