मुण्डावर (अलवर). शिक्षा विभाग ने कोरोना काल से बंद चल रहे स्कूलों को नई गाइडलाइन के तहत 18 जनवरी से खोले जाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर उपखण्ड अधिकारी राम सिंह राजावत ने मंगलवार को कस्बा स्थित राउमावि में क्षेत्र के पीईईओ की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम रामसिंह राजावत ने सभी पीईईओ को सोशल डिस्टेंस की हर हाल में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच पालना करने के निर्देश दिए हैं.
एसीबीईओ प्रथम वीरेन्द्र यादव ने इस बैठक में की जानकारी देते हुए बताया कि नई गाइडलाइन के अनुसार 18 जनवरी से कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूल खोले जाएंगे. इस बैठक में सभी क्षेत्र के पीईईओ को स्कूल खोले जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंस रखना, मास्क की सख्त अनिवार्यता, स्कूल चालू करने के साथ विद्यार्थियों के आने तक और जाने तक सख्त पालना करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं, स्कूलों का समय-समय पर अधिकारियों की टीम निरीक्षण करेगी और गाइडलाइन के तहत दिए गए निर्देशों की जांच करेगी. बैठक में एसीबीईओ द्वितीय दीनदयाल, आरपी रामफल यादव, सीपी यादव, अर्जुन सिंह, जीतराम जाट आदि मौजूद रहे.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर
अलवर के बानसूर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चिकित्सा विभाग और बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा अलर्ट मोड पर नजर आए. कोरोना वैक्सीनेशन से पहले नर्सिंग स्टाफ को सावधानियां बरतनी होगी. इसको लेकर बानसूर अग्रसेन भवन पर बानसूर ब्लॉक सीएमएचओ की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई. जिसमें बानसूर ब्लॉक का समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा.
![राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Bansur Subdivision Officer Rakesh Meena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10217006_853_10217006_1610459215679.png)
इस मौके पर बानसूर ब्लॉक सीएमएचओ मनोज यादव ने एक माह की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नर्सिंग स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बानसूर में कोरोना टीकाकरण को लेकर 10 स्थल बनाए गए हैं जिसका बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को लापरवाही ना बरतने के दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें- राजस्थान पटवार संघ अपनी मांगों को लेकर 15 जनवरी से करेगा कार्य बहिष्कार
बता दें कि ब्लॉक सीएमएचओ यादव ने उपखंड स्तर के नर्सिंग स्टाफ को बैठक में ममता कार्ड को लेकर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को लताड़ लगाई और कहा कि समय-समय पर ममता कार्ड को पूरी तरह से देख कर भरना होगा अगर लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी.