बानसूर (अलवर). बानसूर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर बानसूर पंचायत समिति सभागार में बैठक आयोजित की गई. बानसूर पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें बानसूर तहसील के समस्त ग्राम सेवक अध्यापक और पंचायत प्रसार अधिकारियों ने भाग लिया.
कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर ने कोविड टीकाकरण को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति लाने के लिए अध्यापकों को दिशा निर्देश दिए. वहीं बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 साल से ऊपर बुजुर्गों का वैक्सीनेशन करने के लिए टीम गठित कर वैक्सीनेशन के कार्य शुरू करवाने की जानकारी दी गई.
बैठक में बताया गया कि 45 साल से 60 साल तक के कोई भी बीमारी से पीड़ित तथा ग्रसित है वो भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं. साथ ही लक्ष्य रखा गया कि बानसूर में कोरोना महामारी के तहत अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जाए क्योंकि कोरोना टीकाकरण का अभी तक बानसूर में किसी प्रकार का साइडइफेक्ट का कोई केस सामने नहीं आया है.
पढ़ें- वन्यजीव और मानव के बीच बढ़ रहा टकराव होगा कम, वन विभाग के अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग
वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की गाइडलाइन की पालना करने की अपील की गई. इस दौरान बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा, नायब तहसीलदार अनिल कुमार सहित ग्राम विकास अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे.