बहरोड़ (अलवर). कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय में शनिवार को बहरोड़ क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सकों की मीटिंग ली गई. जिसमें पशुओं में होने वाले रोगों के इलाज के बारे में बताया गया.
डॉ. प्रदीप यादव ने इस मीटिंग में सभी चिकित्सकों को इनाफ योजना के बारे में बताया. इस योजना के तहत सभी भैंस-गायों का पंजीकरण किया जाता है. जिसमें उनके स्वास्थ संबंधी जानकारी लेकर उनकी जांच समय-समय पर की जाती है. वहीं केंद्र सरकार का यह प्रोजेक्ट चल रहा है, जिसमें सभी पशुओं का पंजीकरण करने के बाद उनको टैग लगाया जाएगा.
जिससे ऑनलाइन उनके बारे में जानकारी ग्रामीणों के द्वारा ली जा सके. साथ ही इस योजना में बहरोड़ के करीब एक दर्जन गांवों को जोड़ा गया है. इसको लेकर शनिवार को सभी पशु चिकित्सको को यह ट्रेनिंग दी गई है. जो यहां से ट्रेनिंग लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जाएंगे और सभी पशु पालकों को जानकारी देंगे. जिससे ग्रामीण इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा ले सके.