अलवर. युवा ब्राह्मण सभा परिवार और ओरिएंटल एंडोमेंट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से अलवर में प्रभावित जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराए जाने वाले निशुल्क भोजन व्यवस्था आदी की व्यवस्थाओं का मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी यादव ने अवलोकन किया. जिसमें कुलपति की ओर से खाने की गुणवत्ता को जांचा और भोजन को बनाने और रोगियों तक भेजने की पूरी व्यवस्था को देखा गया.
मां अन्नपूर्णा रसोई की ओर से प्रतिदिन सुबह और शाम को करीब 400 भोजन के पैकेट का निशुल्क घर-घर, सरकारी और निजी चिकित्सालयों में वितरण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कोरोनकाल में 13 दिनों से निरंतर जारी है. इसके अलावा समिति की ओर से जारी किए गए नंबरों पर फोन आने पर जरूरतमंद लोगों को मांगे गए स्थान पर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाते हैं.
पढ़ें: कमिश्नर से मारपीट का मामला : जयुपर ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर और 3 पार्षद निलंबित
मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी यादव ने निशुल्क भोजन केंद्र का जायजा लिया. कुलपति ने कार्य कर रहे लोगों के कार्यों की सराहना कर हौसला अफजाई की साथ ही कार्य कर रहे सभी सदस्यों को कोविड-19 की गाइडलाइन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया.
कुलपति ने मां अन्नपूर्णा रसोई की सराहना करते हुए कहा कि युवा ब्राह्मण सभा परिवार और ओरिएंटल एंडोमेंट लिमिटेड अलवर की ओर से इस महामारी और कोरोना के कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के परिजनों और जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है.