बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कांकर दोपा गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे से मारुति गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना पर 108 एम्बुलेंस की सहायत से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची बहरोड पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत के मामले में कांग्रेस विधायक ने की CBI जांच की मांग
लोगों ने बताया कि ट्रक एक साइड हाइवे पर खड़ा था, तभी ओवर टेक करते समय मारुति वेगनआर आगे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ. साथ ही लोगों ने बताया कि गाड़ी चालक गाड़ी को स्पीड के चला रहा था. घायल हुए लोग नीमराणा के जोनायचा गांव के रहने वाले है, जो बहरोड़ से वापस अपने गांव जा रहे थे.