अलवर. भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित सांथलका गांव में गत 30 जुलाई को एक विवाहिता और उसकी दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में महिला थाना पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार करते हुए मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है. पुलिस ने मृतका संजू के पति शीशराम गुर्जर को गिरफ्तार करते हुए श्मशान घाट पहुंच कर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं.
प्रकरण के तहत श्मशान घाट में किए गए अंतिम संस्कार पर मृतका और उसकी दो मासूम बच्चियों की हड्डियां और राख सैंपल के तौर पर ली गई है, जिन्हें लैब में भेजा गया है. मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक महिला सेल भिवाड़ी के प्रेम बहादुर कर रहे हैं. लेकिन अभी तक के अनुसंधान में पुलिस ने मृतका के पति शीशराम गुर्जर को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- डूंगरपुर: 4 मिनट में एक होटल के बाहर से बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद
गौरतलब है कि 1 अगस्त को कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी थी कि सांथलका गांव में दो मासूम बच्चों सहित एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. जिनका ससुराल पक्ष ने गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इस पर भिवाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
मृतका संजू का विवाह लगभग 6 वर्ष पूर्व सांथलका निवासी शीशराम गुर्जर के साथ हुआ था. मृतका का पीहर उत्तर प्रदेश में है और उसकी दो पुत्रियां थी. जिनमें एक की उम्र करीब 3 वर्ष और दूसरी की उम्र लगभग 6 माह बताई गई है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.