किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास में देहज की मांग को लेकर घर में आये दिन क्लेश और मारपीट के चलते विवाहिता ने चुन्नी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका नेहा के पिता ने बेटी के पति, ससुर, सास, जेठ और जेठानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने विवाहिता का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार कोटकासिम निवासी नेहा की शादी 18 महीने पहले सुरेन्द्र के साथ हुई थी. सुरेन्द्र के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब ढाई बजे नेहा अपने पति को सोता हुआ छोड़ कर कमरे में कुंडी लगा कर दूसरे कमरे चली गई. जहां उसने चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों ने नेहा को लटकता देखा तो तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- अलवर के मुंडावर में होटल कर्मियों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी गिरफ्तार
विवाहिता के पिता आनंद ने बताया कि नेहा के पति सहित परिवार के सदस्य देहज की मांग को लेकर आये दिन उसे परेशान और मारपीट करते थे. 6 महीने पहले भी इसी वजह से नेहा को उसके ससुराल से मायके लेकर आये थे. जिसके बाद पंचायत में देहज मांग और मारपीट नहीं करने की ससुराल वालों ने माफी थी और नेहा को अपने साथ ले गये थे.
लेकिन उसके बाद भी लगातार ससुराल पक्ष देहज की मांग करते रहे और मांग पूरी नहीं होने पर नेहा को फंदे से लगाकर मार दिया. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मृतका के पिता आनंद ने नेहा के पति, सास ,ससुर, जेठ, जेठानी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.