अलवर. शहर में शिव महापुराण कथा शुरू हो गई है. बुधवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऋषि दुर्वासा के जीवन को लेकर महापुराण की शुरूआत की. इस दौरान पांडाल में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नजर आए.
अलवर के विजयनगर ग्राउंड पर शिव महापुराण बुधवार से शुरू हुई. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा वाचन किया. पहले दिन शिव पुराण में ऋषि दुर्वासा के बारे में बताया गया. ऋषि दुर्वासा को भगवान शिव का अवतार माना जाता है. कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगों के जीवन से जुड़ी हुई कई भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जब किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो 10 दिनों तक गरुड़ पुराण के अनुसार मरने वाले व्यक्ति की आत्मा उसके घर में ही विराजमान रहती है. ऐसे में घर के सदस्यों को पाठ-पूजा करनी चाहिए. राम नाम का जप करना चाहिए. लेकिन व्यक्ति के जाने के बाद परिवार के सदस्य दिखावा करने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि रिश्तेदार और जाने वाले लोग भी केवल खानापूर्ति करते हैं.
कथा के दौरान संचालन समिति द्वारा बनाए गए तीनों डोम भरे हुए नजर आए. कथा को सुनने के लिए राजस्थान के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित देश के अलग-अलग कोने से लोग पहुंच रहे हैं. आयोजन में व्यवधान ना हो, इसलिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है. सभा स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. होमगार्ड, आरएसी के अलावा पुलिस की कई कंपनियां भी लगाई गई हैं. कथा व अलवर में होने वाली सेना भर्ती को देखते हुए जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता भी अलवर पहुंचे. उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया.