ETV Bharat / state

वृंदावन में भगवान जगन्नाथ और जानकी का विवाह मोहत्सव संपन्न...मेले में उमड़ा श्रृद्धालुओं का सैलाब - राजस्थान

अलवर में भगवान जगन्नाथ के मेले का आयोजन किया गया. जहां भगवान जगन्नाथ और माता जानकी के विवाह समारोह रूपबास स्थित रूप भरी मंदिर में रात 10 बजे संपन्न हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे.

Vrindavan celebrated Lord Jagannath and Devi Janki's marriage Mohatsav
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:48 AM IST

अलवर. भगवान जगन्नाथ मेले के समापन के दिन वरमाला मोहत्सव के दौरान मंदिर में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी .यही नहीं , मेले के दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की ,साथ ही बच्चों ने भी मेले का भरपूर आनंद लिया.

वृंदावन में भगवान जगन्नाथ और जानकी का विवाह मोहत्सव संपन्न ,मेले में उमड़ा श्रृद्धालुओं का सैलाब

बता दें ,कि जगन्नाथ के विवाह के चलते सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया था.और यही वजह रही कि लोगों ने अपने बच्चों और परिवार के साथ मिलकर मेले का जमकर लुफ्त उठाया.इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर के समीप पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ, जिसमें बरसाने की होली ने भक्तों का मन मोह लिया.

मंदिर महंत देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज भगवान जगन्नाथ और माता जानकी का विवाह समारोह वरमाला के साथ संपन्न हो चुका है.और समापन के बाद माता जानकी की आरती की गई.

बहरहाल,आज के दिन मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही और कल भी मेले में काफी भीड़ हो सकती है . खास बात ये रही की इस बार वृंदावन के फूलों से भगवान जगन्नाथ और माता जानकी की वरमाला बनवाई गई थी .बता दे कि कल भी रूपबास में मेला रहेगा और रविवार शाम भगवान जगन्नाथ और माता जानकी को लेकर श्र्द्धालू ,वापस सुभाष चौक के पुराना कटना जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे.

अलवर. भगवान जगन्नाथ मेले के समापन के दिन वरमाला मोहत्सव के दौरान मंदिर में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी .यही नहीं , मेले के दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की ,साथ ही बच्चों ने भी मेले का भरपूर आनंद लिया.

वृंदावन में भगवान जगन्नाथ और जानकी का विवाह मोहत्सव संपन्न ,मेले में उमड़ा श्रृद्धालुओं का सैलाब

बता दें ,कि जगन्नाथ के विवाह के चलते सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया था.और यही वजह रही कि लोगों ने अपने बच्चों और परिवार के साथ मिलकर मेले का जमकर लुफ्त उठाया.इसके अलावा जगन्नाथ मंदिर के समीप पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ, जिसमें बरसाने की होली ने भक्तों का मन मोह लिया.

मंदिर महंत देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज भगवान जगन्नाथ और माता जानकी का विवाह समारोह वरमाला के साथ संपन्न हो चुका है.और समापन के बाद माता जानकी की आरती की गई.

बहरहाल,आज के दिन मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही और कल भी मेले में काफी भीड़ हो सकती है . खास बात ये रही की इस बार वृंदावन के फूलों से भगवान जगन्नाथ और माता जानकी की वरमाला बनवाई गई थी .बता दे कि कल भी रूपबास में मेला रहेगा और रविवार शाम भगवान जगन्नाथ और माता जानकी को लेकर श्र्द्धालू ,वापस सुभाष चौक के पुराना कटना जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे.

Intro:अलवर में चल रहा भगवान जगन्नाथ मेला आज परवान पर रहा। वृंदावन के फूलों से बनी वरमाला से भगवान जगन्नाथ ओर माता जानकी का विवाह समारोह रूपबास स्थित रूप भरी मंदिर में रात 10 बजे संपन्न हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे। पंडित ने मंत्रोच्चार किया और भक्तों ने वरमाला के दौरान मंदिर में भगवान जगन्नाथ और माता जानकी के जयकारे लगाए।


Body:आपको बता दें कि वरमाला महोत्सव के दौरान भक्तों की मंदिर में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी। मेले के दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी की बच्चों ने झूले झूले। और मेले में सबसे बड़ा आकर्षण यहां लगे ऊंचे झूले का उत्साह युवाओं में ज्यादा था। भगवान जगन्नाथ के विवाह को लेकर आज सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया था। इसको लेकर लोगों ने अपने बच्चों और परिवार के साथ मेले में जाकर मेले का लुफ्त उठाया। जगन्नाथ मंदिर के समीप पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें बरसाने की होली ने भक्तों का मन मोह लिया।


Conclusion:मंदिर महंत देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आज भगवान जगन्नाथ और माता जानकी का विवाह वरमाला के साथ संपन्न हो चुका है। वरमाला होने के बाद भगवान जगन्नाथ और माता जानकी की आरती की गई। उसके बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। आज के दिन मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही और कल भी मेले में काफी भीड़ रहेगी। अब की बार वृंदावन के फूलों से भगवान जगन्नाथ और माता जानकी की वरमाला बनवाई गई थी। कल भी रूपबास में भर मेला रहेगा और रविवार शाम भगवान जगन्नाथ माता जानकी को लेकर वापस सुभाष चौक पुराना कटना जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे।

बाईट- देवेंद्र कुमार शर्मा मंदिर महंत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.