ETV Bharat / state

लॉकडाउनः पलायन कर रहे मजदूरों की मदद के लिए भामाशाह आएं आगे, कर रहे खाने-पीने की व्यवस्था - alwar news

अलवर के भिवाड़ी में लोग पलायन कर रहे श्रमिकों की हर संभव सहायता कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण श्रमिक हरियाणा से राजस्थान में तो, राजस्थान से हरियाणा में जा रहे हैं. उनकी इस परेशानी को कम करने के लिए पुलिस के साथ भामाशाहों ने भी हाथ आगे बढ़ाया हैं.

अलवर न्यूज, alwar news
अब प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:18 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की दशा को देखते हुए समस्त भारत में लॉकडाउन किए जाने के बाद से मजदूर तबका मुश्किल में पड़ गया है. लॉकडाउन के बाद सभी श्रमिक दूसरे प्रदेशों में से अब अपने घर लौटना चाहते हैं.

सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर श्रमिक हरियाणा से राजस्थान में तो कुछ राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में उद्योग नगरी भिवाड़ी में हरियाणा की ओर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने जलपान की व्यवस्था की है.

अब प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

साथ ही भिवाड़ी में कुछ भामाशाह ने चाय, बिस्किट, पानी और बच्चों के लिए दूध की सहायता दी. दिनों दिन बढ़ती आ रही इस समस्या को लेकर आज प्रशासन ने भी इन बेसहारा श्रमिकों की सुध ली. जो श्रमिक दूसरे राज्यों से आकर भिवाड़ी में रोजगार कर रहे हैं, उनके लिए कॉलोनीवासियों से आग्रह किया गया कि वह अगले कुछ माह के लिए उनसे किराया वसूल ना करें.

पढ़ें- MP-UP सीमा की गई सील, आवागमन पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध

तिजारा उपखंड अधिकारी ने बताया कि जो श्रमिक लगातार पैदल चल रहे हैं, उनके लिए उनके प्रदेश तक भेजने की परिवहन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है. यह घोषणा उन श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगी जो लगातार पैदल चलकर अपने गृह राज्य पहुंच रहे हैं. इससे वायरस का संक्रमण रुक सकेगा.

पढ़ें- डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील

बहरहाल, प्रशासन की तरफ से अलग अलग तरीके से हर गरीब तबके के मजदूर और जरूरतमंद की मदद की जा रही है. उपखंड अधिकारी की घोषणा के बाद जरूरतमंद श्रमिकों ने राहत की सांस ली है.

भिवाड़ी (अलवर). कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की दशा को देखते हुए समस्त भारत में लॉकडाउन किए जाने के बाद से मजदूर तबका मुश्किल में पड़ गया है. लॉकडाउन के बाद सभी श्रमिक दूसरे प्रदेशों में से अब अपने घर लौटना चाहते हैं.

सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर श्रमिक हरियाणा से राजस्थान में तो कुछ राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में उद्योग नगरी भिवाड़ी में हरियाणा की ओर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने जलपान की व्यवस्था की है.

अब प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम

साथ ही भिवाड़ी में कुछ भामाशाह ने चाय, बिस्किट, पानी और बच्चों के लिए दूध की सहायता दी. दिनों दिन बढ़ती आ रही इस समस्या को लेकर आज प्रशासन ने भी इन बेसहारा श्रमिकों की सुध ली. जो श्रमिक दूसरे राज्यों से आकर भिवाड़ी में रोजगार कर रहे हैं, उनके लिए कॉलोनीवासियों से आग्रह किया गया कि वह अगले कुछ माह के लिए उनसे किराया वसूल ना करें.

पढ़ें- MP-UP सीमा की गई सील, आवागमन पर पूरी तरह से लगा प्रतिबंध

तिजारा उपखंड अधिकारी ने बताया कि जो श्रमिक लगातार पैदल चल रहे हैं, उनके लिए उनके प्रदेश तक भेजने की परिवहन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है. यह घोषणा उन श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगी जो लगातार पैदल चलकर अपने गृह राज्य पहुंच रहे हैं. इससे वायरस का संक्रमण रुक सकेगा.

पढ़ें- डूंगरपुर से बड़ी खबर: इंदौर से लौटे पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान-गुजरात की सीमा सील

बहरहाल, प्रशासन की तरफ से अलग अलग तरीके से हर गरीब तबके के मजदूर और जरूरतमंद की मदद की जा रही है. उपखंड अधिकारी की घोषणा के बाद जरूरतमंद श्रमिकों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.