अलवर.शहर के एसएमडी चौराहे पर आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं. जिससे बचने के लिए पंचवटी के रास्ते से होकर निकलते है,लेकिन इस रास्ते पर घुमाओं होने के कारण हादसे होते रहते हैं. वहीं एक माह में करीब 15 से अधिक एक्सीडेंट की घटनाएं हो चुकी है. जिस वजह से लोगों ने रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की भी मांग कर रहे है.वहीं एक्सीडेंट की दो घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
आपको बता दे कि अलवर शहर के एसएमडी सर्किल के लाल बत्ती और पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालक शॉर्टकट अपनाते हुए पंचवटी स्कीम पांच से होकर निकलते है. जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहते हैं. वहीं सुबह जब एक कार चालक मोड़ पर अपनी गाड़ी को घुमा रहा था. तभी तेज गति से आ रही एक स्कूटी सवार महिला की कार से टक्कराकर सड़क पर गिर गई. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शहर में जगह-जगह चौराहे पर लाल बत्ती लगने के बाद लोग शॉर्टकट से यातायात नियमों की पालना किए बिना जल्दबाजी में निकलते हैं. जिसकी वजह से हादसे बढ़ते जा रहे हैं. पंचवटी कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलोनी में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए.