ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में लॉक डाउन के चलते विधायक ने ली बैठक, नर्सिंग कॉलेज में बढ़ाई गई 50 बेड - राजकीय नर्सिंग कॉलेज

अलवर में भिवाड़ी के तिजारा पंचायत समिति परिसर में विधायक संदीप यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को लॉक डाउन को लेकर एक बैठक ली गई. यह बैठक उपखण्ड अधिकारी खेमाराम यादव की मौजूदगी में की गई.

Alwar news, अलवर की खबर
लॉक डाउन के चलते विधायक ने ली बैठक
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:54 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में तिजारा कस्बे के पंचायत समिति परिसर में लॉक डाउन को लेकर विधायक संदीप यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. वहीं, इस बैैठक में उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव भी मौजूद रहे. इस बैठक में लॉक डाउन बारे में विधायक संदीप यादव ने कहा कि इस देश जिस स्थिति से गुजर रहा है, उससे काफी बचाव करने की जरूरत है.

नर्सिंग कॉलेज में बढ़ाई गई 50 बेड

साथ ही विधायक ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कोई परिवार भूखा ना सोए, इसके लिए भामाशाहों की मदद लेकर गरीब परिवारों को भोजन-पानी की व्यवस्था की जाए. विधायक ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में लोग घर से बाहर नहीं निकलें, दुकानों पर भीड़ ना करें.

पढ़ें- बहरोड़: कोरोना को लेकर SDM ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

विधायक ने कहा कि 26 मार्च से सुबह के 7 बजे से 10 बजे तक सब्जी किराना की दुकान खुलेगी, जिससे लोग आवश्यक चीज ले सकें. इस बैठक में विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, कस्बे के नवनिर्मित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में भामाशाहों की ओर से 50 बेड की व्यवस्था कराई जा रही है.

वहीं, शील जैन की ओर से राशन के सौ किट की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही सौ किट पदम भूषण की ओर से भी भेंट की जाएगी. विधायक ने सभी भामाशाहों से सहयोग करने की अपील की है. साथ ही कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, सभी पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी, पुलिस इमरजेंसी में ही लोगों को जाने की अनुमति देगी.

पढ़ें- लॉकडाउन: अलवर में लोगों को अब डोर-टू-डोर मिलेगा राशन और सब्जी

इस बैठक में डीएसपी कुसाल सिंह, थानाधिकारी जितेंद्र नावारिया, विकास अधिकारी अजीत सहरिया, चेयरमैन प्रतिनिधि रामेश्वर सैनी, नायब तहसीलदार द्वारिका शर्मा, अधिशासी अधिकारी रामकिशोर गोयल, बीसीएमओ रविंदर मीणा, चिकित्सा प्रभारी हिम्मत यादव, इंद्राज मीणा, मदन सिंधी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में तिजारा कस्बे के पंचायत समिति परिसर में लॉक डाउन को लेकर विधायक संदीप यादव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. वहीं, इस बैैठक में उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव भी मौजूद रहे. इस बैठक में लॉक डाउन बारे में विधायक संदीप यादव ने कहा कि इस देश जिस स्थिति से गुजर रहा है, उससे काफी बचाव करने की जरूरत है.

नर्सिंग कॉलेज में बढ़ाई गई 50 बेड

साथ ही विधायक ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कोई परिवार भूखा ना सोए, इसके लिए भामाशाहों की मदद लेकर गरीब परिवारों को भोजन-पानी की व्यवस्था की जाए. विधायक ने बताया कि ऐसी परिस्थितियों में लोग घर से बाहर नहीं निकलें, दुकानों पर भीड़ ना करें.

पढ़ें- बहरोड़: कोरोना को लेकर SDM ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

विधायक ने कहा कि 26 मार्च से सुबह के 7 बजे से 10 बजे तक सब्जी किराना की दुकान खुलेगी, जिससे लोग आवश्यक चीज ले सकें. इस बैठक में विधायक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, कस्बे के नवनिर्मित राजकीय नर्सिंग कॉलेज में भामाशाहों की ओर से 50 बेड की व्यवस्था कराई जा रही है.

वहीं, शील जैन की ओर से राशन के सौ किट की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही सौ किट पदम भूषण की ओर से भी भेंट की जाएगी. विधायक ने सभी भामाशाहों से सहयोग करने की अपील की है. साथ ही कहा कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, सभी पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी, पुलिस इमरजेंसी में ही लोगों को जाने की अनुमति देगी.

पढ़ें- लॉकडाउन: अलवर में लोगों को अब डोर-टू-डोर मिलेगा राशन और सब्जी

इस बैठक में डीएसपी कुसाल सिंह, थानाधिकारी जितेंद्र नावारिया, विकास अधिकारी अजीत सहरिया, चेयरमैन प्रतिनिधि रामेश्वर सैनी, नायब तहसीलदार द्वारिका शर्मा, अधिशासी अधिकारी रामकिशोर गोयल, बीसीएमओ रविंदर मीणा, चिकित्सा प्रभारी हिम्मत यादव, इंद्राज मीणा, मदन सिंधी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.