बहरोड़ (अलवर). देश में शुक्रवार को मजदूर दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन बहरोड़ उपखण्ड के श्यामपुर गांव में स्थित एक निजी कंपनी के मजदूरों को 2 महीने से वेतन नहीं मिलने पर मजदूर कंपनी कैम्पस के सामने धरने पर बैठ गए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से खाने का संकट हो गया है.
यह भी पढ़ें- मिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार
मजदूरों ने बताया कि ना तो कंपनी प्रबंधन सैलरी दे रहा है और ना ही खाने रहने की व्यवस्था कर रहा है, जिसके कारण खाने के भी लाले पड़ गए हैं. मजदूरों का कहना है कि वे लोग 3 महीने से राशन भी उधार ले रखा है, जिसके बाद अब किराना दुकानदार भी राशन देने से मना कर रहा है.
मजदूरों ने बताया कि जब वे कंपनी प्रबंधन से बात की तो, उन्होंने बताया कि हमने पूरी सैलरी ठेकेदारों के खाते में डाल दी है, लेकिन वहीं कंपनी के ठेकेदारों को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि फरवरी महीने के 21 दिन की सैलरी कंपनी के द्वारा ठेकेदारों के खाते में 29 अप्रैल को डाली गई है.
यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने अजमेर संभाग के जिलों के मुद्दों पर किया डिजिटल संवाद, लोगों के सवालों का दिया जवाब
वहीं मामले की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर जल्द से जल्द मजदूरों को उनकी सैलरी दिलाने की बात कही.