ETV Bharat / state

Special: जिस छात्र नेता पर CM गहलोत ने ट्वीट करके BJP का बताया, पुलिस जांच में उसके दोनों पार्टियों के नेताओं से मिले संबंध

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 11:40 AM IST

किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले का बाद राजस्थान में सियासी पारा गरम है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रही है. वहीं इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद यही सामने आ रहा है कि कुलदीप यादव का बीजेपी और कांग्रेस दोनों से ही संबंध है.

Alwar news, किसान नेता राकेश टिकैत
टिकैत पर हमले का आरोपी का कांग्रेस-बीजेपी से संबंध

अलवर. किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए बीजेपी के लोगों पर हमले का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुख्य आरोपी कुलदीप यादव के संबंध कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेताओं से थे. ऐसे में एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस के नेता कल तक भाजपा को घेरने में लगे थे. आज भाजपा के नेता कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.

टिकैत पर हमले का आरोपी का कांग्रेस-बीजेपी से संबंध

यह भी पढ़ें. राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

अब तक 16 लोग गिरफ्तार

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत पर शुक्रवार को अलवर जिले के ततारपुर चौराहे पर स्वागत करने के बहाने हमला किया गया और उन पर काली स्याही भी फेंकी गई. टिकैत का आरोप है कि उन्हें थप्पड़ भी मारा गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. मत्स्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव उर्फ राव कुलदीप समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Alwar news, किसान नेता राकेश टिकैत
पूनिया के साथ कुलदीप यादव

राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए भाजपा के विधायक और नेताओं पर हमले का आरोप लगाया. वहीं घटना की रात प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक ट्वीट सामने आया. जिसमें उन्होंने बीजेपी के लोगों पर हमले का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. इस मामले में शनिवार को उस समय नया मोड़ आया. जब पुलिस जांच में कुलदीप यादव के भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं से संबंध होने की बात सामने आई.

यह भी पढ़ें. किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ

जांच अधिकारियों ने कहा कि कुलदीप यादव राजनीतिक जमीन तलाश रहा था. पहले भी जब उसने विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ा था, उस समय दोनों ही पार्टियों से उसे सिंबल नहीं मिला. इसलिए उसने निर्दलीय चुनाव लड़ा. अभी उसके दोनों ही पार्टियों के नेताओं से संबंध थे. पुलिस के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर से आरोप बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. शुरुआत में कांग्रेस के नेता भाजपा को घेरने में लगे थे लेकिन अब भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर हमला बोला जा रहा है.

Alwar news, किसान नेता राकेश टिकैत
कांग्रेस नेता आरसी यादव के साथ कुलदीप

फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

इस घटना के मुख्य आरोपी कुलदीप यादव की फोटो भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ है. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन फोटो में कहीं कुलदीप नेताओं से सम्मान लेता हुआ नजर आ रहा है. कुछ में उनके साथ खड़ा हुआ दिख रहा है. यह फोटो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Alwar news, किसान नेता राकेश टिकैत
बाबा बालकनाथ के साथ आरोपी यादव

क्या हुई घटना

टिकैत उपखंड के समीपवर्ती गांव हरसौली में किसान सभा को संबोधित कर बानसूर में किसान सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े 4 बजे ततारपुर चौराहे पर खड़े कुछ युवाओं ने स्वागत करने के बहाने उनके काफिले को रुकवा लिया, जैसे ही राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ रुके, तभी उनके ऊपर हमला कर दिया और काली स्याही डाल दी गई. साथ ही लोगों ने उनकी गाड़ी के ऊपर पथराव कर दिया और लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. हमले में राकेश टिकैत को चोट नहीं आई.

टिकैट के समर्थकों ने किया हंगामा

टिकट पर हुए हमले की घटना के बाद लगातार धरने पर बैठे किसानों ने इस पूरी घटना का विरोध किया. साथ ही हमले और पथराव के विरोध में राकेश टिकैत के समर्थक ततारपुर चौराहे पर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया, जिससे सड़क मार्ग पर चारों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

टिकैत ने कहा- भाजपा ने रचा षड्यंत्र

हमले के कुछ देर बार राकेश टिकैत ने भाजपा को इस हमले का जिम्मेदार बताया. टिकैत ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों ने जानलेवा पर हमला किए. लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें. इसके बाद रात को राकेश टिकैत ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस हमले को भाजपा का षड्यंत्र बताते हुए लिखा कि हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता है. यह षड़यंत्र अस्थल बोहर हरियाणा में रचा गया. वे ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं और कार्यक्रम बदस्तूर जारी रहेंगे.

कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर लगाए आरोप

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलिस की ओर से हिरासत में लेने के बाद उसके फेसबुक एकाउंट से हमले के वीडियो शेयर करता रहा. राव कुलदीप ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डालकर राकेश टिकैत को फर्जी किसान करार दिया. कुलदीप ने लिखा कि राकेश टिकैत आंदोलन के बहाने राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. इसलिए हम उनके विरोध में हैं. शाहजहांपुर किसान आंदोलन से अलवर के उद्योग का नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें. राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

जब्त गाड़ी को टक्कर मारी

गौरतलब है कि जब पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हमलावरों की गाड़ी को ततारपुर थाने ले जा रही थी, तो टिकैत समर्थकों ने पुलिस द्वारा जब्त गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए. पुलिस ने उक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया. साथ ही उसमें सवार लोगों को भी हिरासत में ले लिया, लेकिन करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने उक्त लोगों व गाड़ी को यह बताकर छोड़ दिया कि वो पुलिसकर्मियों से मजाक कर रहे थे. यह घटना भी ततारपुर थाने परिसर के बाहर मुख्य द्वार के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

अब तक इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने राकेश टिकैत पर हमला करने के मामले में कुलदीप यादव, मनीष यादव, मोनू यादव, विपिन यादव, अंकित यादव, लोकेश यादव, रवि यादव, अंकित यादव, प्रमोद यादव, हेमंत यादव, नवीन यादव, बृज यादव, भूपेंद्र जाट और नितेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है.

अलवर. किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए बीजेपी के लोगों पर हमले का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मुख्य आरोपी कुलदीप यादव के संबंध कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेताओं से थे. ऐसे में एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस के नेता कल तक भाजपा को घेरने में लगे थे. आज भाजपा के नेता कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं.

टिकैत पर हमले का आरोपी का कांग्रेस-बीजेपी से संबंध

यह भी पढ़ें. राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 16 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

अब तक 16 लोग गिरफ्तार

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत पर शुक्रवार को अलवर जिले के ततारपुर चौराहे पर स्वागत करने के बहाने हमला किया गया और उन पर काली स्याही भी फेंकी गई. टिकैत का आरोप है कि उन्हें थप्पड़ भी मारा गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की. मत्स्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव उर्फ राव कुलदीप समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Alwar news, किसान नेता राकेश टिकैत
पूनिया के साथ कुलदीप यादव

राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए भाजपा के विधायक और नेताओं पर हमले का आरोप लगाया. वहीं घटना की रात प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक ट्वीट सामने आया. जिसमें उन्होंने बीजेपी के लोगों पर हमले का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही. इस मामले में शनिवार को उस समय नया मोड़ आया. जब पुलिस जांच में कुलदीप यादव के भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं से संबंध होने की बात सामने आई.

यह भी पढ़ें. किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ

जांच अधिकारियों ने कहा कि कुलदीप यादव राजनीतिक जमीन तलाश रहा था. पहले भी जब उसने विश्वविद्यालय से चुनाव लड़ा था, उस समय दोनों ही पार्टियों से उसे सिंबल नहीं मिला. इसलिए उसने निर्दलीय चुनाव लड़ा. अभी उसके दोनों ही पार्टियों के नेताओं से संबंध थे. पुलिस के इस बयान के बाद प्रदेश में एक बार फिर से आरोप बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. शुरुआत में कांग्रेस के नेता भाजपा को घेरने में लगे थे लेकिन अब भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर हमला बोला जा रहा है.

Alwar news, किसान नेता राकेश टिकैत
कांग्रेस नेता आरसी यादव के साथ कुलदीप

फोटो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

इस घटना के मुख्य आरोपी कुलदीप यादव की फोटो भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के साथ है. यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन फोटो में कहीं कुलदीप नेताओं से सम्मान लेता हुआ नजर आ रहा है. कुछ में उनके साथ खड़ा हुआ दिख रहा है. यह फोटो लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Alwar news, किसान नेता राकेश टिकैत
बाबा बालकनाथ के साथ आरोपी यादव

क्या हुई घटना

टिकैत उपखंड के समीपवर्ती गांव हरसौली में किसान सभा को संबोधित कर बानसूर में किसान सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े 4 बजे ततारपुर चौराहे पर खड़े कुछ युवाओं ने स्वागत करने के बहाने उनके काफिले को रुकवा लिया, जैसे ही राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ रुके, तभी उनके ऊपर हमला कर दिया और काली स्याही डाल दी गई. साथ ही लोगों ने उनकी गाड़ी के ऊपर पथराव कर दिया और लाठी-डंडों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. हमले में राकेश टिकैत को चोट नहीं आई.

टिकैट के समर्थकों ने किया हंगामा

टिकट पर हुए हमले की घटना के बाद लगातार धरने पर बैठे किसानों ने इस पूरी घटना का विरोध किया. साथ ही हमले और पथराव के विरोध में राकेश टिकैत के समर्थक ततारपुर चौराहे पर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया, जिससे सड़क मार्ग पर चारों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.

टिकैत ने कहा- भाजपा ने रचा षड्यंत्र

हमले के कुछ देर बार राकेश टिकैत ने भाजपा को इस हमले का जिम्मेदार बताया. टिकैत ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों ने जानलेवा पर हमला किए. लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें. इसके बाद रात को राकेश टिकैत ने फेसबुक पर पोस्ट कर इस हमले को भाजपा का षड्यंत्र बताते हुए लिखा कि हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता है. यह षड़यंत्र अस्थल बोहर हरियाणा में रचा गया. वे ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं और कार्यक्रम बदस्तूर जारी रहेंगे.

कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर लगाए आरोप

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुलिस की ओर से हिरासत में लेने के बाद उसके फेसबुक एकाउंट से हमले के वीडियो शेयर करता रहा. राव कुलदीप ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डालकर राकेश टिकैत को फर्जी किसान करार दिया. कुलदीप ने लिखा कि राकेश टिकैत आंदोलन के बहाने राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. इसलिए हम उनके विरोध में हैं. शाहजहांपुर किसान आंदोलन से अलवर के उद्योग का नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें. राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी निकला ABVP का पूर्व छात्र नेता

जब्त गाड़ी को टक्कर मारी

गौरतलब है कि जब पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हमलावरों की गाड़ी को ततारपुर थाने ले जा रही थी, तो टिकैत समर्थकों ने पुलिस द्वारा जब्त गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए. पुलिस ने उक्त गाड़ी को भी जब्त कर लिया. साथ ही उसमें सवार लोगों को भी हिरासत में ले लिया, लेकिन करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने उक्त लोगों व गाड़ी को यह बताकर छोड़ दिया कि वो पुलिसकर्मियों से मजाक कर रहे थे. यह घटना भी ततारपुर थाने परिसर के बाहर मुख्य द्वार के समीप लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.

अब तक इन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने राकेश टिकैत पर हमला करने के मामले में कुलदीप यादव, मनीष यादव, मोनू यादव, विपिन यादव, अंकित यादव, लोकेश यादव, रवि यादव, अंकित यादव, प्रमोद यादव, हेमंत यादव, नवीन यादव, बृज यादव, भूपेंद्र जाट और नितेश मेघवाल को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.