किशनगढ़बास (अलवर). कोरोना वायरस से बचने के लिए किशनगढ़बास नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में तीन सैनिटाइजेशन के कैबिन बनवाए गए हैं. जिनमें से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उपखंड कार्यालय और किशनगढ़बास नगरपालिका कार्यालय में है. यह सैनेटाइज टनल स्वयं चालित हैं. जिसमें व्यक्ति के प्रवेश होने पर 20 सेकंड में व्यक्ति सैनिटाइज हो जाता है.
पढे़ंः Exclusive: कोरोना नया वायरस है, इसलिए शुरुआती दौर में परेशानी हो रही है- स्वास्थ्य विशेषज्ञ
इससे कार्यालय में आने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव में राहत मिलेगी. बता दें कि सैनिटाइजर कि यह टनल भरतपुर की स्वर्ग संस्था ने तैयार की है. इससे आवश्यक सेवा में लगे हुए अधिकारीगण, आमजन, पालिका क्षेत्र में आने वाले सफाई कर्मी और सभी कर्मचारी को लाभ मिलेगा. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलाव में रोक लगेगी.