भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अपने उधार के रुपये नहीं मिलने पर एक व्यक्ति ने एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया. आरोपी ने रुपये नहीं मिलने तक बच्चे को अपने पास गिरवी रखने की धमकी देकर बच्चे का अपहरण किया था.
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश निवासी आरोपी शंकर ने करीब 5 साल पूर्व उत्तरप्रदेश के ही निवासी भीमसिंह को 15 हजार रुपये उधार दिए थे. जब भीमसिंह ने आरोपी शंकर के 15 हजार रुपये नहीं लौटाए तो गत रात आरोपी शंकर उसके डेढ़ साल के मासूम बादल को उठाकर ले गया. आरोपी ने घर मे अकेली एक विकलांग औरत को धमकी दी कि बच्चा चाहिए तो रुपये भिजवा देना.
पढ़ेंः अलवर : CAA के समर्थन में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
जब मासूम बच्चे के पिता भीमसिंह को घटनाकर्म की जानकारी लगी तो उसने भिवाड़ी फूलबाग थाने का रुख किया. वहीं पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए बच्चे को रात में ही चोपानकी की एक कॉलोनी से दस्तयाब कर बच्चे को उसके माता पिता के हवाले किया और आरोपी शंकर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.