अलवर. जिला मुख्यालय के वैशाली नगर पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल के खिलाफ एक महिला ने एससी-एसटी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी हेड कांस्टेबल पुलिस थाना वैशाली नगर में पोस्टेड है, जिस कारण उक्त घटना की रिपोर्ट आरोपी मुकेश ने वैशाली नगर पुलिस थाना में दर्ज नहीं होने दी.
पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. इसके बाद पीड़िता न्यायालय पहुंची और इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शहर, नारायण सिंह कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-पैसे दोगुने करने का लालच देकर आर्मी जवान से 26 लाख रुपए से अधिक की ठगी
महिला ने लगाए ये आरोप : महिला द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके पति ने शराब पी थी और वो उसके साथ मारपीट कर रहा था. ऐसे में पीड़िता ने पुलिस को फोन करके मदद की गुहार लगाई. पुलिस उसके पति को पकड़कर थाने ले गई. इस कार्रवाई के कुछ समय बाद उसे थाने में आने कि लिए फोन किया गया, जिस पर वह अपने बेटे को लेकर थाने पर पहुंची. महिला का आरोप है कि पति की तलाशी लेने का बहाना कर हेड कांस्टेबल पति को कमरे के अन्दर ले गया और उसकी पत्नी को भी अन्दर बुला लिया. इस दौरान पीड़िता के लड़के को बाहर जाने के लिए कहा गया.
महिला ने आरोप लगाया कि कमरे के अन्दर पुलिसकर्मी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अश्लील हरकतें करने का भी प्रयास किया. महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी की बातों से वह असहज होकर जब बाहर आने लगी तो आरोपी हेड कांस्टेबल ने उसे जबरन कुर्सी पर बैठा दिया. महिला ने आरोपी के कृत्य से खुद को आहत बताया है.