ETV Bharat / state

अलवर : पूरा बानसूर उपखंड क्षेत्र लॉकडाउन रहा, शाम 5 बजते ही करतल ध्वनि से गूंज उठा वातावरण

अलवर के बानसूर में जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर देखने को मिला. इलाके में हर तरफ सन्नाटा छाया रहा. साथ ही 5 बजते ही लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर थाली, शंखनाद, घंटी, ताली आदी बजाकर समाज सेवा में लगे लोगों का धन्यवाद करते नजर आए.

जनात कर्फ्यू का असर, Janat curfew effect
जनात कर्फ्यू का असर
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 8:36 AM IST

बानसूर (अलवर). कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित किया था. जिसके तहत कस्बे के मुख्य मार्ग और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दिया. जनता कर्फ्यू को मद्देनजर रखते हुए लोगों ने रविवार को पूरा दिन घर में ही रह कर अपना समय बिताया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक अपील से बानसूर और आस-पास के गांव में दिनभर सन्नाटा छाया रहा. वहीं शाम पांच बजते ही पूरा इलाका थाली, कटोरी, चम्मच, ताली और शंखनाद की आवाज से गूंज उठा. शाम पांच बजे चिकित्सक, नर्स, पुलिस, खाध आपूर्ति, पत्रकार समेत जनता की सेवा में लगे अन्य विभागों के लिए पूरे देश ने साथ आभार प्रकट किया.

जनात कर्फ्यू के चलते इलाके में छाया रहा सन्नाटा

इस मौके पर बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने पंचायत भवन सभागार में बैठकर सीसीटीवी के जरिए पूरे कस्बे की सड़कों पर निगरानी रखी. इस दौरान यहां थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा, ब्लॉक सीएमएचओ मनोज यादव, नागरिक सुरक्षा विभाग के देवेश खारिया और पत्रकार बंधु मौजूद रहे.

वहीं देर शाम उपखंड अधिकारी ने जनता कर्फ्यू में लोगों का सहयोग देने के लिए आभार जताते हुए आवश्यक सेवाओं की दुकान जैसे फल, सब्जी, मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, किराना स्टोर, एटीएम और बैंक आदि को खोलने की अनुमति दी. लेकिन इन सभी जगहों पर 4 से अधिक लोग जमा नहीं हों यह सुनिश्चित करना आवश्यक है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 28 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, एक मरीज की हालत में हो रहा सुधार

साथ इन दुकानों और संस्थाओं पर आने वाले लोगों को अपने मुंह पर रुमाल या मास्क लगाकर आने को कहा गया. साथ ही किसी भी प्रकार के वाहन जैसे परिवहन रोडवेज और निजी वाहन को चलाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी. इन सब के बीच दूसरे देश से बानसूर आने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई. इन सभी नियमों की पालना न करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बानसूर (अलवर). कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने रविवार को जनता कर्फ्यू घोषित किया था. जिसके तहत कस्बे के मुख्य मार्ग और बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दिया. जनता कर्फ्यू को मद्देनजर रखते हुए लोगों ने रविवार को पूरा दिन घर में ही रह कर अपना समय बिताया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक अपील से बानसूर और आस-पास के गांव में दिनभर सन्नाटा छाया रहा. वहीं शाम पांच बजते ही पूरा इलाका थाली, कटोरी, चम्मच, ताली और शंखनाद की आवाज से गूंज उठा. शाम पांच बजे चिकित्सक, नर्स, पुलिस, खाध आपूर्ति, पत्रकार समेत जनता की सेवा में लगे अन्य विभागों के लिए पूरे देश ने साथ आभार प्रकट किया.

जनात कर्फ्यू के चलते इलाके में छाया रहा सन्नाटा

इस मौके पर बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने पंचायत भवन सभागार में बैठकर सीसीटीवी के जरिए पूरे कस्बे की सड़कों पर निगरानी रखी. इस दौरान यहां थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देवड़ा, ब्लॉक सीएमएचओ मनोज यादव, नागरिक सुरक्षा विभाग के देवेश खारिया और पत्रकार बंधु मौजूद रहे.

वहीं देर शाम उपखंड अधिकारी ने जनता कर्फ्यू में लोगों का सहयोग देने के लिए आभार जताते हुए आवश्यक सेवाओं की दुकान जैसे फल, सब्जी, मेडिकल स्टोर, दूध डेयरी, किराना स्टोर, एटीएम और बैंक आदि को खोलने की अनुमति दी. लेकिन इन सभी जगहों पर 4 से अधिक लोग जमा नहीं हों यह सुनिश्चित करना आवश्यक है.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में 28 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, एक मरीज की हालत में हो रहा सुधार

साथ इन दुकानों और संस्थाओं पर आने वाले लोगों को अपने मुंह पर रुमाल या मास्क लगाकर आने को कहा गया. साथ ही किसी भी प्रकार के वाहन जैसे परिवहन रोडवेज और निजी वाहन को चलाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी. इन सब के बीच दूसरे देश से बानसूर आने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई. इन सभी नियमों की पालना न करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.