अलवर. जिले में बारिश नहीं होने के कारण हो रही तेज गर्मी और उमस के चलते मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. जिसके चलते खांसी जुकाम बुखार व वायरल के मरीज अत्यधिक आ रहे हैं. इसलिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रोगियों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है.
आपको बता दें कि वहीं मरीजों को घंटों तक चिकित्सालय में लाइन में लगाकर डॉक्टरों को दिखाना पड़ रहा है. वहीं सामान्य चिकित्सालय के सभी वार्ड फुल चल रहे हैं. जिसके लिए चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मरीजों को भर्ती करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
पढ़ें: राजसमंद में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी चरम पर
चिकित्सालय के कार्यवाहक डिप्टी कंट्रोलर डॉ सुरेश बत्रा ने बताया कि सामान्य चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और खांसी, बुखार, जुकाम और वायरल सहित दमा व श्वास के रोगियों की संख्या बढ़ गई है. जिसके चलते ओपीडी करीब एक हजार पहुंच गई है. इसके अलावा हॉस्पिटल में दैनिक आने वाले रोगियों को भी जांच व परामर्श दिया जा रहा है.